बीडीओ ने सुनीं कटाव पीड़ितों की समस्याएं
सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू के वार्ड नंबर एक में
प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू के वार्ड नंबर एक में गंगा कटाव पीड़ित से गुरुवार को सबौर बीडीओ मिलने पहुंचे और कटाव की स्थिति का जायजा लेकर उनकी समस्याएं सुनीं। वहीं पूरे कटाव स्थल पर ग्रामीणों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी बात किया। समस्या सुनने के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं से बात कर बचाव रोधी कार्य शुरू करवाने की बात कही। सबौर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि कटाव पीड़ित की समस्या सुनकर कटाव स्थल की स्थिति को देखते हुए बचाव रोधी कार्य शुरू करवाई गई। -----------------
बीडीओ ने टीएचआर वितरण का किया जांच
प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू सहित अन्य जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को टीएचआर वितरण का बीडीओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जांच किया और जांच के दौरान वितरण की गई। सामग्री को देखा और लाभुकों से भी पूछताछ की। इस संबंध में सबौर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र में टीएचआर वितरण की जांच करने को लेकर जिलाधिकारी का निर्देश मिला था, जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।