Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBDO Assesses Ganga Erosion Impact and Inspects THR Distribution in Sabour

बीडीओ ने सुनीं कटाव पीड़ितों की समस्याएं

सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू के वार्ड नंबर एक में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Sep 2024 02:04 AM
share Share

प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू के वार्ड नंबर एक में गंगा कटाव पीड़ित से गुरुवार को सबौर बीडीओ मिलने पहुंचे और कटाव की स्थिति का जायजा लेकर उनकी समस्याएं सुनीं। वहीं पूरे कटाव स्थल पर ग्रामीणों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी बात किया। समस्या सुनने के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं से बात कर बचाव रोधी कार्य शुरू करवाने की बात कही। सबौर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि कटाव पीड़ित की समस्या सुनकर कटाव स्थल की स्थिति को देखते हुए बचाव रोधी कार्य शुरू करवाई गई। -----------------

बीडीओ ने टीएचआर वितरण का किया जांच

प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू सहित अन्य जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को टीएचआर वितरण का बीडीओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जांच किया और जांच के दौरान वितरण की गई। सामग्री को देखा और लाभुकों से भी पूछताछ की।  इस संबंध में सबौर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र में टीएचआर वितरण की जांच करने को लेकर जिलाधिकारी का निर्देश मिला था, जांच की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें