आरआरआर सेंटर का नहीं हो रहा कोई फायदा
भागलपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम ने लोहिया पुल के पास आरआरआर सेंटर बनाया है, लेकिन यहां अब तक कोई भी प्लास्टिक या पुराने सामान जमा नहीं किए गए हैं। निगम का उद्देश्य पॉलीथिन के उपयोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Sep 2024 11:05 AM
Share
भागलपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम की ओर से लोहिया (उल्टा) पुल के पास बनाए गए आरआरआर (रीड्यूस, रीयूज व रीसाइकिल) सेंटर का कोई फायदा नहीं दिख रहा है। अभी तक यहां किसी ने भी प्लास्टिक या फिर से इस्तेमाल होने लायक कोई अन्य पुराने सामानों को जमा नहीं किया है। निगम की ओर से इसे जरूरतमंदों की सहायता और पॉलीथिन के इस्तेमाल में कमी लाने का संदेश देने के मकसद से शुरू किया गया है। प्रावधान किया गया है कि अगर कोई पॉलीथिन लाकर जमा करेगा तो उसे कपड़े का थैला दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।