Baghpur Hospital Prepares for Encephalitis Treatment for Children इंसेफेलाइटिस के इलाज को लेकर तैयार हो रहा मायागंज अस्पताल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBaghpur Hospital Prepares for Encephalitis Treatment for Children

इंसेफेलाइटिस के इलाज को लेकर तैयार हो रहा मायागंज अस्पताल

- शिशु वार्ड में दस बेड का इंसेफेलाइटिस वार्ड किया जा रहा है तैयार भागलपुर,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 5 April 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
इंसेफेलाइटिस के इलाज को लेकर तैयार हो रहा मायागंज अस्पताल

भागलपुर, वरीय संवाददाता इंसेफेलाइटिस से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए मायागंज अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। वहीं इस अस्पताल के शिशु वार्ड में दस बेड का इंसेफेलाइटिस वार्ड तैयार किया जा रहा है। मासूम बच्चों के इलाज के डॉक्टर तक प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। हालांकि जापानी इंसेफेलाइटिस की जांच अब पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के बच्चों से दूर है।

जिले के नौ डॉक्टरों को मिली पटना में इंसेफेलाइटिस के इलाज-प्रबंधन को ट्रेनिंग

मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने बताया कि बच्चों में इंसेफेलाइटिस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया। एसीएस हेल्थ प्रत्यय अमृत ने सभी मेडिकल अस्पतालों व सीएचसी-पीएचसी में इंसेफेलाइटिस से संक्रमित बच्चों की जांच व इलाज प्रबंध का निर्देश दिया है। इसके तहत मायागंज अस्पताल में दस बेड का इंसेफेलाइटिस वार्ड बनाये जाने के लिए वार्ड को चिह्नित कर लिया गया है। जहां पर हरेक बेड पर वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आपूर्ति आदि की व्यवस्था होगी। इसके अलावा विभाग के दो शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश कुमार यादव व डॉ. रविशेखर समेत जिले के नौ डॉक्टरों को इंसेफेलाइटिस से ग्रसित बच्चों के इलाज व प्रबंधन की ट्रेनिंग गुरुवार को पटना में दी गई थी।

इलाज की पूरी व्यवस्था नहीं, जांच के लिए जाना होगा पटना

जिले के प्रखंड अस्पताल में इंसेफेलाइटिस जांच-इलाज की बात तो दूर मायागंज अस्पताल में जांच की व्यवस्था नहीं है। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से ग्रसित बच्चों में जापानी इंसेफेलाइटिस, किट इंसेफेलाइटिस, जलजनित इंसेफेलाइटिस, फंगल इंसेफेलाइटिस है या फिर अन्य इंसेफेलाइटिस, इस जांच की व्यवस्था मुजफ्फरपुर या फिर पटना में ही है। दवा की बात करें तो इंसेफेलाइटिस में सिर्फ हर्पीज सिम्पलेक्स इंसेफेलाइटिस की दवा ही जिले के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है।

जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तीन दिन लगेगा टीका

भागलपुर, वरीय संवाददाता

जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर न केवल सप्ताह में तीन दिन बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। बल्कि टीकाकरण का दिन तक तय कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर नियमित टीकाकरण के तहत शून्य से दो साल तक के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं को टिटनेस का टीका हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को लगाया जाएगा। वहीं पहले की तरह एएनएम द्वारा बुधवार व शुक्रवार को टीकाकरण करती रहेंगी। डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि पहले व दूसरे फेज में अबतक कुल 51 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण की सुविधा शुरू की जा चुकी है।

सदर अस्पताल: पुरुषों के लिए खुला दवा वितरण केंद्र रहा बंद

भागलपुर, वरीय संवाददाता

सदर अस्पताल के ओपीडी में बने दवा वितरण केंद्र पर महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है। लेकिन शुक्रवार को पुरुषों का दवा वितरण काउंटर बंद रहा। लिहाजा पुरुष मरीजों को भी महिलाओं के लिए बने दवा काउंटर पर दवा लेनी पड़ी। एक ही काउंटर पर महिला एवं पुरुषों द्वारा दवा लिए जाने के कारण मरीजों की लाइन तकरीबन 100 मीटर लंबी हो गई। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे, इसको लेकर महिला एवं पुरुष मरीजों के बीच कहासुनी हुई तो हंगामा मच गया। हालांकि तुरंत ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को शांत कर दिया। वहीं इलाज के लिए पहुंची बड़ी खंजरपुर की संध्या ने बताया कि एक तो दवा की लाइन लंबी है, दूसरे दवा काउंटर के बगल वाला गेट बंद कर दिया गया। ऐसे में पूरा घूम कर इलाज के लिए ओपीडी के वार्ड में जाना पड़ रहा है। वहीं लाइन में खड़े पुरैनी के मो. रियाज ने बताया कि एक तो काउंटर बंद कर दिया गया है, उस पर काउंटर पर बैठा व्यक्ति धीरे-धीरे काम करके हम सबकी परेशानी बढ़ा रहा है। वहीं इस बाबत सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि शनिवार को की काउंटर खोलने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।