शत प्रतिशत उपलब्धि वाले बैंकों को डीएम ने किया पुरस्कृत
भागलपुर में डीएम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की समीक्षा के दौरान 100% उपलब्धि वाले बैंकों को पुरस्कार दिया। बैठक में पीएमईजीपी, पीएमएफएमई योजनाओं पर चर्चा हुई, जिसमें डीडीसी, सहायक समाहर्ता और अन्य...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की समीक्षा के अव्वल पाए गए 100% उपलब्धि वाले बैंकों को पुरस्कार दिया। गुरुवार को पीएमईजीपी, पीएमएफएमई योजनाओं की समीक्षा तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के रिकमेंडेशन पर आयोजित बैठक में प्रगति प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, डीआईसी खुशबू कुमारी, एलडीएम अभिनव बिहारी सहित अन्य पदाधिकारी और बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीएम ने पीएम विश्वकर्मा के 18 ट्रेडों का भौतिक सत्यापन किया। उद्यमियों को समर्थन देने के लिए प्रेरित किया गया। डीएम ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट, नए स्टेडियम के निर्माण और मेट्रो की व्यवस्था किए जाने की जानकारी भी दी। कहा कि यह योजना भागलपुर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।