अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा पुल का नाम सियाराम सेतु रखा जाये
सुल्तानगंज। स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले तिलकपुर निवासी महान स्वतंत्रता सेनानी शेरे
स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले तिलकपुर निवासी महान स्वतंत्रता सेनानी शेरे बिहार बाबू सियाराम सिंह की जयंती दुर्गाष्टमी के दिन है। बाल गोविंद सिंह ने बताया कि दुर्गा अष्टमी के दिन बाबू सियाराम सिंह का जन्म हुआ था। उनकी जयंती और पुण्यतिथि सरकार द्वारा राजकीय स्तर पर नहीं मनाई जा रही है। उन्होंने जयंती और पुण्यतिथि मनाये जाने की मांग की। सियाराम सिंह स्मृति मंच के संयोजक सह महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाबू सियाराम सिंह आज भी उपेक्षित है। उन्होने मांग कि राज्य सरकार सुल्तानगंज शहर का नाम अजगैवीनाथ धाम करे। अगुवानी-सुलतानगंज गंगा पुल का नाम सियाराम सेतु रखा जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।