Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAuto Driver Chases Down Phone Snatcher in Asarganj Incident

मुंगेर : ऑटो से जा रहे युवक मोबाइल झपटकर भागा

असरगंज में एक युवक से फोन छीनने वाले बाइक सवार चोर को ऑटो चालक ने दौड़ाकर पकड़ लिया। चोर का बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिससे उसे पकड़ना संभव हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, और चोर को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 Oct 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

असरगंज। निज संवाददाता असरगंज-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के चाफा गांव के समीप ऑटो से जा रहे युवक से एक बाइक सवार चोर ने झपटा मार कर फोन को छीन कर भागने लगा। इतने में ऑटो ड्राइवर भी ऑटो का रफ्तार तेज कर उनका पीछा किया। कुछ ही दूरी पे जाके बाइक सवार चोर का तेल खत्म हो गया। वही ऑटो ड्राइवर और युवक ने उसे पकड़ किया।जिसके बाद वहा ग्रामीण इकठ्ठा हुए और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पे पहुंच कर बाइक और चोर थाने ले आए।

मालुम की लखनपुर के रहने वाले सुमन कुमार ऑटो से सुल्तानगंज जा रहे थे। तभी बाइक सवार चोर ने फोन को छीन कर भाग रहे थे। बाइक सवार चोर खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज के मुरेड़ी गांव के रहने वाले परमेश्वर बिंद के पुत्र लालू बिंद है। असरगंज थाना अध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जानकारी कर आगे की करवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें