पीजी-3 हॉस्टल में अवैध व्यक्ति ने छात्र नायक की हत्या का किया प्रयास
फोटो है : टीएमबीयू के वोकेशनल कोर्स के हॉस्टल में हुई है घटना डीएसडब्ल्यू
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के हॉस्टल में अवैध तरीके से रह रहे लोगों का मामला खत्म नहीं हुआ था कि नया मामला सामने आ गया है। अब वोकेशनल कोर्सों के पीजी हॉस्टल-3 से आया है। जहां एक कमरे में कई वर्षों से अवैध तरीके से रहे व्यक्ति के एक छात्र के हत्या का प्रयास किया गया। पीड़ित छात्र एमसीए (सत्र : 2022-24) के विद्यार्थी रूपेश कुमार ने बुधवार को डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार को लिखित शिकायत दी है। उसने इस तरह के कृत्य का आरोप हॉस्टल में रहने वाले ब्रजेश यादव पर लगाया है। इस मामले में विवि स्तर से जांच शुरू करने की बात कही गई है। छात्र नायक ने बताया कि वह मंगलवार को रात करीब 10.30 बजे हॉस्टल पहुंचा। वह हल्दी का पौधा साथ लेकर आया था। उसने पौधे को अपने कमरे के दरवाजे पर रख दिया। इसी बीच उसके कमरे के सामने वाले कमरे में रह रहा ब्रजेश यादव वहां आ धमका। उसने कहा कि पौधा गेट पर क्यों रखा है। इस पर रूपेश ने कहा कि वह सुबह पौधे को हटा देगा। साथ ही कहा वह उसके कमरे के बाहर है। इसके बाद रुपेश ज्यों ही अपने कमरे में प्रवेश करने लगा। ब्रजेश ने पीछे से दरवाजे में जोरदार पैर मारी। इसके बाद रुपेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि हत्या की नीयत से उसने उसका गला दबाना शुरू कर दिया। बचाव के लिए उसने हाथ पैर मारना शुरू किया।
इसी बीच हॉस्टल के और विद्यार्थी वहां पहुंच गए। किसी तरह ब्रजेश के चंगुल से छुड़ाया। घटना के तत्काल बाद उसने हॉस्टल अधीक्षक को फोन कर इसकी जानकारी दी। रुपेश मामले को लेकर विवि थाने को जानकारी देना चाह रहा था, लेकिन उसे पहले डीएसडब्ल्यू को जानकारी देने को कहा गया। इस कारण उसने सारी बातें डीएसडब्ल्यू के समक्ष रखी। हॉस्टल से विवि को जानकारी मिली है कि हॉस्टल में करीब आधा दर्जन लोग अवैध तरीके से रहते हैं। ब्रजेश भी जमीन का कारोबार करता है। उसके बारे में विद्यार्थियों ने बताया कि वह एक प्रोफेसर को अपना रिश्तेदार बताकर धौंस जमाता है। इस मामले में डीएसडब्ल्यू ने कहा कि छात्र की शिकायत आई है। अवैध तरीके से रह रहे व्यक्ति द्वारा मारपीट की बात लिखित दी गई है। मामले की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।