Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरAll-Party Meeting Demands Train Stop at Panchgachiya Station for Local Convenience

सहरसा: पंचगछिया स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव को लेकर बैठक

सत्तर कटैया में पंचगछिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताया कि इस ठहराव से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी और यात्रा में समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 Oct 2024 05:43 PM
share Share

सत्तर कटैया। ए.सं। पंचगछिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव सहित ओवरब्रिज एवं स्टेशन के सौंदर्यीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सत्तर कटैया काली मैदान के पास एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने बैठक में भाग लेकर लोगों से जानकारी ली। पूर्व सांसद ने बताया कि पंचगछिया स्टेशन का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। यहां पर सभी एक्सप्रेस ट्रैन के ठहराव होने से पूरे महिषी विधानसभा क्षेत्र(यथा-सत्तर कटैया प्रखंड एवं नवहट्टा प्रखंड) के लोगों को जहां सुविधा मिलेगी वहीं मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखण्ड के लोगों को सुविधा मिलेगी। यहां ट्रेन के ठहराव से लोगों को जहां समय की बचत होगी वहीं पैसे भी कम लगेंगें। वक्ताओं ने बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का यहां बिहार-झारंखड का संस्थान है जहां दूर-दूर के लोग आते हैं उन्हें भी आवागमन में सुविधा होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचगछिया स्टेशन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को देखते हुये रेल मंत्री एवं केन्द्र सरकार से इस बारे में सम्पर्क कर यहां ट्रेन के ठहराव की मांग की जायेगी ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर मदन यादव, बिजेंद्र यादव, सत्यनारायण चौपाल, प्रफुल्ल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें