कटिहार: नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी
आजमनगर एक संवाददाता। स्थानीय थाना मैदान प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के

आजमनगर एक संवाददाता। स्थानीय थाना मैदान प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित 9 दिवसीय राम कथा की तैयारी पूरी हो चुकी है। सोमवार के दिन अहले सुबह से ही राम कथा का आयोजन को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष सनातन पोद्दार ने बताया कि स्थानीय थाना मैदान आजमनगर में नौ दिनों तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर काशी बनारस से आए पंडित परमानंद पाठक के द्वारा राम कथा का मंचन किये जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। राम कथा का आयोजन को लेकर आजमनगर में भक्ति का माहौल देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।