अर्धनारीश्वर की प्रतिमा स्थापित कर जा रहे बंगाल के कांवरिया
सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला में बुधवार को बंगाल के जलुवा पारा के 35
सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला में बुधवार को बंगाल के जलुवा पारा के 35 कांवरियों का दल कांवर पर अर्धनारीश्वर शिव-पार्वती की प्रतिमा और नंदी स्थापित कर पवित्र गंगा जल लेकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान किए। जत्था में शामिल कांवरिया संजय ने बताया कि बंगाल के मशहूर कारीगर से इसे बनवाया गया है। इसका वजन लगभग 125 किलो है। हमलोग पिछले तीन वर्षों से सावन में नए-नए रूप में कांवर लेकर वैद्यनाथधाम जलाभिषेक करने जाते रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी नए रूप में कांवर लेकर चल पड़े हैं। उन्होंने बताया कि परिवार, समाज और देश की सुख-शांति की मन्नत लिए बाबा दरबार में जलाभिषेक करने जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।