स्नेक सेवर बादल प्रतिदिन कर रहे दर्जनों सांपों का रेस्क्यू
फोटो भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। महज 10 साल की उम्र से सांप को
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। महज 10 साल की उम्र से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ने वाले का बेटा भी 10 वर्ष की उम्र से ही सांप को पकड़कर प्रकृति मित्र का कर्तव्य बखूबी निभा रहा है। स्नेक सेवर बादल के नाम से फेमस नाथनगर के नूरपुर निवासी राजू साह के बेटे बादल कुमार को इन दिनों उनके यूट्यूब चैनल को देखकर दूरदराज से भी फोन आ रहा है।
बादल कहते हैं पिछले 14 साल से वह सांप को पकड़ कर हाइवे के उस पार छोड़ने और वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर रहे हैं। उनके पिता भी 10 साल की उम्र से ही सांप को पकड़कर लोगों की जान बचाने के साथ प्रकृति के संतुलन के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिता को बचपन से ही सांप पकड़ते देख स्वत: इसे सीख गया। किसी का भी फोन आने पर नि:शुल्क सांप को पकड़ कर जंगलों में छोड़ देते हैं। इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। उन्होंने कहा कि रोजी-रोटी और घर का खर्च चलाने के लिए टोटो चलाते हैं। सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब चैनल है जिसके जरिए अब दूरदराज से भी सांप पकड़ने के लिए फोन आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन में पांच से सात सांप का रेस्क्यू करते हैं। गर्मी और बरसात के समय में अधिक सांप निकलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।