खगड़िया : स्नान करने गए बालक की डूबने से मौत, परिजनों में पसरा मातम
गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर सीढ़ी घाट पर स्नान के दौरान एक 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बालक की पहचान मो. गुलाब...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 31 Aug 2024 04:57 PM
गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सीढ़ी घाट पर स्नान करने गए एक 10 वर्षीय बालक की डूबने से शनिवार को मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सीढ़ी घाट पर स्नान करने गए लोगो ने जब एक बालक को डूबते देखा तो तुरंत ही उसे बाहर निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी लाया। जहां चिकित्सक जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान रामपुर के रहनेवाले मो. गुलाब के 10 वर्षीय पुत्र मो. आफताब के रूप में किया गया। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।