Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़bhagalpur to howrah vande bharat express train may be run from 15 september

भागलपुर टू हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, कब से चलने की उम्मीद और कितने नंबर प्लेटफॉर्म से चलेगी; जानें

Vande Bharat Express Train : भागलपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की तैयारी शुरू हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो 15 सितंबर से यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए चलेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 8 Sep 2024 06:31 AM
share Share

Vande Bharat Express Train : आगामी 15 सितंबर से भागलपुर जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है। ट्रेन हावड़ा तक जाएगी। इसको लेकर मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने शनिवार को भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने साफ-सफाई से लेकर यात्रियों की सुविधा को लेकर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की।

भागलपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की तैयारी शुरू हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो 15 सितंबर से यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए चलेगी। शनिवार को जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद भागलपुर स्टेशन पहुंचे डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने छह नंबर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। डीआरएम ने मालदा और भागलपुर के रेल अधिकारियों से ट्रेन के शुभारंभ के दिन बनने वाले पंडाल व आने वाले अतिथियों के बैठने की व्यवस्था को लेकर बात की।

उन्होंने छह नंबर प्लेटफॉर्म पर टूटे एरिया को सही करने और सुरक्षा व अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिए। डीआरएम ने छह नंबर प्लेटफॉर्म पर 40 मिनट से अधिक समय तक यात्रियों के आवागमन, गाड़ियों की पार्किंग, वीआईपी के आने पर क्या रणनीति होगी। इस पर चर्चा की। 

डीआरएम ने ट्रेनों में सप्लाई होने वाली लाइन की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके बाद ट्रेनों की सफाई को लेकर भी जायजा लिया। डीआरएम ने कहा कि नई ट्रेन के परिचालन को लेकर अपडेट किया जाएगा। डीआरएम एक नंबर प्लेटफॉर्म के रास्ते अधिकारियों के साथ यार्ड भी गए। उन्होंने नए वाशिंग पिट को देखा।

स्टेशन पर सूख रहे थे कपड़े

डीआरएम जब प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर रहे थे तो फुट ओवरब्रिज पर साड़ी, पेटीकोट के अलावा कई अन्य कपड़े सूख रहे थे। अंतिम प्लेटफॉर्म पर कई जगह पर पानी का बहाव हो रहा था। केले के छिलके भी प्लेटफॉर्म पर बिखरा पड़ा था। इस तरह के वाकये को देखने के बाद डीआरएम भी असहज हो गए। इशारों में ही अधिकारियों को इस तरह के मामले को देखने का इशारा किया।

छह नंबर से चलेगी यह ट्रेन

यह ट्रेन छह नंबर प्लेटफॉर्म से ही खुलेगी। इसके बारे में डीआरएम ने टेक्निकल अधिकारियों से बात की। उन्होंने छह नंबर प्लेटफॉर्म के आरक्षण काउंटर के आगे वाले रास्ते जो इस प्लेटफॉर्म से बाहर जाते हैं। उस जगह को भी देखा। प्लेटफॉर्म पर एक जगह पानी का पाइप लीकेज था उसे देखा। उन्होंने ट्रैक की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें