Hindi Newsबिहार न्यूज़Bhagalpur Howrah Vande Bhart Express from today PM Modi will flag off

Vande Bharat: जहां हाथ दिखा रोकी जाती थी ट्रेन वहां चलेगी हाई स्पीड वंदे भारत; पीएम मोदी का गिफ्ट

भागलपुर मंदारहिल रेलखंड रेलवे से भी वर्षों उपेक्षित रहा। इस रेलखंड पर भागलपुर से मंदारहिल जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन लगभग 40 साल तक अप-डाउन करती रही। लोगों के पास दूसरी ट्रेन का न तो विकल्प था न ही मंदारहिल से आगे जाने का रास्ता। इस रूट पर अब वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 15 Sep 2024 10:34 AM
share Share

Vande Bharat Express: पीएम मोदी आज बिहार को चार वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है जो भागलपुर से मंदारहिल रेलखंड होकर चलेगी। यह वही रेलखंड है, जिसपर कभी हाथ दिखाकर ट्रेनें रोक दी जाती थीं। हर एक किमी पर वैक्यूम काटा जाता था। ट्रेन को चलाते ड्राइवर थे, लेकिन लोग वैक्यूम काटकर अपनी मर्जी से जहां-तहां दबंगई से रोक लेते थे। कोई सख्ती नहीं हो पाती थी। ट्रेन की छतों पर पशुचारे लोड किया जाता था। लेकिन आज उसी रेलखंड को इतना खूबसूरत और तनकीकी तौर पर मजबूत बना दिया गया कि वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेन दौड़ने जा रही है।

भागलपुर मंदारहिल रेलखंड रेलवे से भी वर्षों उपेक्षित रहा। इस रेलखंड पर भागलपुर से मंदारहिल जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन लगभग 40 साल तक अप-डाउन करती रही। लोगों के पास दूसरी ट्रेन का न तो विकल्प था, न ही मंदारहिल से आगे जाने का रास्ता। रेलवे ने दीर्घकालीन योजना बनाकर पहले मंदारहिल से हंसडीहा तक रेललाइन का निर्माण किया। फिर दुमका से जोड़ा गया। अब इस रेलखंड को हावड़ा के लिए शॉर्ट रूट के रूप में जाना जाता है, क्योंकि अब यह लाइन हावड़ा से जुड़ गई है। इसी रेलखंड से एक ब्रांच लाइन बांका होते हुए देवघर से जुड़ गई तो एक लाइन गोड्डा तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:बिहार को 4 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, कहां से कितने बजे खुलेगी ट्रेन; जानें

अब एक नहीं कई ट्रेनें, इसमें हमसफर और वंदे भारत भी मंदारहिल रेलखंड पर अब एक नहीं, बल्कि कई ट्रेनें चल रही हैं। इसमें गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा-पटना इंटरसिटी, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, टाटानगर एक्सप्रेस, कविगुरु एक्सप्रेस, बांका इंटरसिटी, अगरतला एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। वंदे भारत इस कड़ी में एक नई ट्रेन बनकर शामिल हो रही है।

पीएम आज वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। भागलपुर स्टेशन पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी उपस्थित रहेंगे। रेल राज्यमंत्री शनिवार की रात ही भागलपुर पहुंच गए हैं। रविवार को उद्घाटन समारोह सुबह 9.15 बजे से शुरू होगा। हालांकि दिन के 11 बजे पीएम ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहां मंच बनाया गया है और एलईडी डिस्प्ले लगाया गया है। पीएम ऑनलाइन ही भागलपुर में समारोह स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे।

उद्घाटन के दो दिन पहले शुक्रवार को ही वंदे भारत एक्सप्रेस का भागलपुर से दुमका तक सफल ट्रायल किया गया था। यह ट्रेन 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी थी और हर स्टेशन पर इसकी तकनीकी जांच की गई थी। उद्घाटन समारोह में भागलपुर के सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही इन्हें भागलपुर से नोनीहाट तक उद्घाटन के दिन वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने का भी अनुरोध किया गया है।

15 किमी तक थी ट्रैक स्पीड, अब 110 किमी की

भागलपुर मंदारहिल सेक्शन में 2010-12 तक ट्रैक की स्थिति इतनी खराब थी कि यहां चाहकर भी ट्रेन के चालक स्पीड नहीं बढ़ा सकते थे, क्योंकि ट्रैक स्पीड अधिकतम 15 किमी ही थी। मंदारहिल से आगे नई लाइन का काम शुरू होने के साथ इस सेक्शन में ट्रैक कटोगरी बदली गई। 15 किमी की ट्रैक स्पीड को पहले 30 किया गया, फिर 50, 90 और अब 110 है। ट्रैक कटोगरी बदलने के कारण अब इस रेलखंड पर अब हाई स्पीड ट्रेन चलेगी।

क्या कहते हैं अधिकारी?

मंदारहिल सेक्शन को पहले हमलोग ब्रांच लाइन कहते थे। वहां चालक-गार्ड से मारपीट की जाती थी। समय के साथ सबकुछ बदला और उस बदलाव का मैं लंबे दिनों तक साक्षी रहा। -डीसी झा, अवकाश प्राप्त चीफ यार्ड मास्टर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें