बिहार को 4 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, कहां से कितने बजे खुलेगी ट्रेन; जानें सबकुछ
Vande Bharat Express Train : 2893 टाटानगर वंदे भारत स्पेशल टाटानगर से सुबह 10.15 बजे प्रस्थान करेगी और पटना में रात सवा आठ बजे पहुंचेगी। गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल गया से सुबह 11.00 बजे खुलकर शाम 19.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
Vande Bharat Express Train : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को टाटानगर-पटना सहित बिहार को चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। वे वर्चुअल माध्यम से टाटानगर-पटना, गया-हावड़ा, वाराणसी- देवघर और भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत सहित छह वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तीन वंदे भारत का लाभ सीधे तौर पर बिहार के यात्रियों को मिलेगा। गया में वाराणसी-देवघर वंदे भारत का ठहराव दिया गया है।
इधर पटना जंक्शन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर रविवार को स्वागत समारोह होगा। प्लेटफॉर्म एक पर इसके लिए मंच बनाया जा रहा है। रविवार शाम साते बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रेलवे ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्थानीय सांसदों-विधायकों व अन्य गणमान्य लोगों को भी न्योता भे है।
क्या होगी ट्रेनों की टाइमिंग
2893 टाटानगर वंदे भारत स्पेशल टाटानगर से सुबह 10.15 बजे प्रस्थान करेगी और पटना में रात सवा आठ बजे पहुंचेगी। गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल गया से सुबह 11.00 बजे खुलकर शाम 19.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 18 सितंबर से 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत गुरुवार छोड़कर रोज चलेगी।
02249 बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल बैधनाथधाम से सुबह 11.00 बजे खुलकर रात 21.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन वाराणसी और देवघर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।