Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआVKSU Declares Second Semester Results Third Semester Enrollment Portal Opens Next Week

सेकंड सेमेस्टर का आया रिजल्ट, थर्ड सेमेस्टर में लेंगे दाखिला (युवा पेज की लीड खबर)

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। थर्ड सेमेस्टर में नामांकन के लिए अगले सप्ताह पोर्टल खोला जाएगा। कुछ कॉलेज ऑनलाइन और कुछ ऑफलाइन नामांकन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 5 Oct 2024 09:03 PM
share Share

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक सेकंड सेमेस्टर के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय का जारी किया परीक्षा परिणाम थर्ड सेमेस्टर में नामांकन लेने के लिए अगले सप्ताह खुलेगा पोर्टल कुछ कॉलेज में ऑनलाइन व कुछ में ऑफलाइन नामांकन की तैयारी भभुआ, एक प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक सेकंड सेमेस्टर के सत्र 2023-27 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्र थर्ड सेमेस्टर में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद महाविद्यालय प्रशासन भी नामांकन लेने की तैयारी में जुट गया है। कुछ महाविद्यालय में ऑनलाइन और कुछ ने ऑफलाइन नामांकन लेने की तैयारी की जा रही है। हालांकि नामांकन लेने के लिए अगले सप्ताह में महाविद्यालय का पोर्टल खोला जाएगा। बताया गया है कि पहले स्नातक सेकंड सेमेस्टर के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट आया था। कला संकाय के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन, अब कला संकाय का भी परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। लेकिन, तब नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी। अब एक साथ तीनों संकाय के छात्रों का थर्ड सेमेस्टर में दाखिला लेना शुरू किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन ने भी सभी संकाय का रिजल्ट आने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की बात कह रहा था। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, स्नातक थर्ड सेमेस्टर के छात्रों का ऑनलाइन नामांकन करना है। इसके लिए अगले सप्ताह से पोर्टल खोले जाने की उम्मीद है। दशहरा पर्व को लेकर संभवत: 10 अक्टूबर से महाविद्यालय का अवकाश हो। ऐसे में छात्र-छात्राओं को दशहरा की छुट्टी से लौटने के बाद नामांकन शुरू होने की संभावना है। पोर्टल खोलने की है तैयारी एसभीपी महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि स्नातक थर्ड सेमेस्टर में ऑनलाइन नामांकन के लिए पोर्टल खोले जाने की तैयारी की गई है। अवकाश के दौरान भी छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन नामांकन होता है। नामांकन के बाद महाविद्यालय खुलने पर छात्र अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच के लिए महाविद्यालय में जमा करते हैं। ऐसे में छात्रों की नामांकन प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू कर दी जाएगी। नामांकन के बाद शुरू होगी पढ़ाई शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय, मनोरमा देवी रामरति पटेल महिला डिग्री कॉलेज आदि के प्राचार्य का कहना था कि विश्वविद्यालय की ओर से विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। अब छात्र-छात्राएं नामांकन की जानकारी लेने के लिए कॉलेज में पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनके नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, ताकि दाखिला लेने के बाद उनकी पढ़ाई शुरू की जा सके। कोट स्नातक सेकंड सेमेस्टर के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है। अब थर्ड सेमेस्टर में छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए अगले सप्ताह से महाविद्यालय पोर्टल खोला जाएगा, ताकि छात्रों का आसानी से नामांकन हो सके। डॉ. महेश प्रसाद, परीक्षा नियंत्रण, एसभीपी कॉलेज फोटो-04 सितम्बर भभुआ- 4 कैप्शन- शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज में शनिवार को पढ़ाई करतीं छात्राएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें