Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआVillagers to Share Plight with CM During Kaimur Visit Hospital Access a Challenge in Monsoon

कच्ची सड़क में विकास की राह तलाश रहे बंजरिया के लोग (पेज चार)

कैमूर आगमन पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा बयां करेंगे ग्रामीण कैमूर आगमन पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा बयां करेंगे ग्रामीण

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 28 Aug 2024 03:34 PM
share Share

कैमूर आगमन पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा बयां करेंगे ग्रामीण बरसात में बीमार सदस्य को खाट पर सुलाकर पहुंचाते हैं अस्पताल भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर का बंजरिया एक ऐसा गांव है, जहां के ग्रामीण कच्ची बदहाल सड़क में विकास की राह तलाश कर रहे हैं। बरसात में परिवार का कोई सदस्य बीमार को जाए तो उसे खाट पर सुलाकर अस्पताल पहुंचाना परिजनों की मजबूरी है। गांव में कोई गाड़ी नहीं पहुंच पाती है। बहू-बेटियों को विदा करने या लाने अथवा शादी-विवाह के लिए सूखे मौसम का इंतजार करना पड़ता है। अब इस समस्या को ग्रामीण मुख्यमंत्री के समक्ष कैमूर आगमन पर रखेंगे। उनकी समस्या की सूचना पर जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल बुधवार को बंजरिया गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि भभुआ प्रखंड की बहुअन पंचायत के बंजरिया गांव के ग्रामीणों आजादी के बाद से ही सड़क की आस लगाए बैठे हैं। प्रसव पीड़ा से पीड़ित गर्भवती महिलाओं को ज्यादा दिक्कत हो रही है। बड़ी मुश्किल से बच्चे स्कूल पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी से बात कर सड़क निर्माण कराने की बात कही। ग्रामीणों भृगु बिंद, संजय पासवान, संजय बिंद, रीता देवी ने बताया कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी से कई बार गुहार लगाई गई, पर पक्की सड़क नहीं बनी। फोटो-28 अगस्त भभुआ- 8 कैप्शन- भभुआ प्रखंड के बंजरिया गांव में बुधवार को कच्ची बदहाल सड़क के पास ग्रामीणों से बात करते जिला पार्षद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख