दुर्गा पूजा के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक (पेज तीन की लीड खबर)
दुर्गा पूजा के दौरान भभुआ शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। अनुमंडल प्रशासन ने तय किया है कि छोटे और बड़े वाहन किस मार्ग से चलेंगे। भीड़ को देखते हुए चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात की गई...
भभुआ शहर के पटेल चौक से नहर पथ होते हुए अष्टभुजी चौक और अष्टभुजी चौक से हवाई अड्डा मार्ग से निकलेंगे छोटे वाहन कलेक्ट्रेट पथ में कैमूर स्तंभ से बाईपास होकर सोनहन बस पड़ाव में तय हुआ रास्ता शिवाजी चौक पर पंडाल होने की वजह से अनुमंडल प्रशासन ने वाहन पर लगाई रोक भभुआ, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के दौरान भभुआ शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। बड़े व छोटे वाहनों का परिचालन किस मार्ग से होगा, इसका भी निर्धारण अनुमंडल प्रशासन ने कर दिया है। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में निर्मित पंडाल व बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ऐसा किया है, ताकि शहर में रोड जाम की समस्या उत्पन्न न हो और आमजनों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े। अनुमंडल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, अखलासपुर बस पड़ाव एवं चैनपुर पथ से आने वाले वाहनों के लिए रूट तय किया गया है। चैनपुर से आने वाले वाहन पटेल चौक से नहर पथ होकर अष्टभुजी चौक आएंगे और अष्टभुजी चौक से पुन: हवाई अड्डा के पश्चिमी छोर से निकलने वाली सड़क से होकर अखलासपुर पथ से होकर गंतव्य स्थानों की ओर जाएंगे। बताया गया है कि अखलासपुर बस पड़ाव से आने वाले वाहन हवाई अड्डा के पास से पश्चिम जाने वाली सड़क से होकर नहर पथ में आएंगे और नहर पथ से अष्टभुजी चौक होते हुए पटेल चौक जाकर चैनपुर पथ से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होंगे। मोहनियां की तरफ से कलेक्ट्रेट रोड होकर आने वाले वाहन को कैमूर स्तंभ से बाईपास के रास्ते सोनहन बस पड़ाव से होकर भभुआ-कुदरा पथ में मिलाया जाएगा। जहां-तहां खड़े नहीं होंगे टोटो व ऑटो अनुमंडल पदाधिकारी ने साफ कहा है कि टोटो व ऑटो जहां-तहां खड़ा नहीं होंगे। उनके लिए बनाए गए स्टैंड में ही खड़े होंगे, जहां से वह यात्रियों को सवार कर गंतव्य स्थानों के लिए निकलेंगे और यात्रियों को वाहन से उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इन वाहनों को जहां-तहां खड़ा करने से जाम की समस्या उत्पन्न हुई, तो उसके ऑपरेटर का चालाना काटा जाएगा। जरूरत पड़ी तो वाहन जब्त करने व कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। शहर में बढ़ने लगी भीड़ दुर्गा पूजा को लेकर शहर में भीड़ बढ़ने लगी है। पूजा, सजावट, शृंगार सामग्री, कपड़ा आदि की खरीदारी के लिए लोग शहर के बाजारों में पहुंच रहे हैं। इन दुकानों पर महिला-पुरुषों की भीड़ लग रही है। ग्रामीण क्षेत्र से भी ग्राहक पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए चौक-चौराहों व भीड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई है। शहर के एकता चौक, पटेल चौक, पुराना चौक, जेपी चौक, कचहरी पथ, सीवों चौक पथ, समाहरणालय पथ में भीड़ ज्यादा लग रही है। कोट नवरात्र व दशहरा पूजा को लेकर शहर में आनेवाली भीड़ को देखते हुए वाहनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। नियम का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विजय कुमार, एसडीओ, भभुआ फोटो- 04 अक्टूबर भभुआ- 1 कैप्शन- प्रतिबंधत लगाने के बाद भी शुक्रवार को भभुआ शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास के पथ से गुजरता ट्रक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।