Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआTourists Flock to Jagdahwan Dam for Scenic Beauty and Easy Access

सड़क बनने से आसान हुई मुंडेश्वरी से जगदहवां की राह (पेज चार)

जगदहवां डैम पर रविवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है, जो जलधारा, हरियाली और पहाड़ों का आनंद लेने आ रहे हैं। मुंडेश्वरी धाम से नहर पथ के निर्माण से यात्रा आसान हो गई है। यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 22 Oct 2024 08:30 PM
share Share

जगदहवां डैम का लुफ्त उठाने के लिए रविवार को पहुंच रहे हैं ज्यादा पर्यटक जलधारा, हरियाली, पहाड़ और खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने आते हैं लोग भगवानपुर, एक संवाददाता। मुंडेश्वरी धाम के हनुमान मंदिर से जगदहवां नहर पथ के निर्माण हो जाने से लोगों का यात्रा आसान हो गया है। यही कारण है कि वहां की जलधारा, हरियाली, पहाड़ और खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने के लिए काफी पर्यटक आ रहे हैं। पंक्षियों की चहचाहट व हवा से हिलते पेड़ों के पत्तों की सरसराहट के बीच जब लोग भ्रमण करते हैं तब उन्हें नैसर्गिक सुकून का अहसास होता है। यह डैम कैमूर पहाड़ी के गोद में बसा है। अपनी खूबसूरती और हरियाली से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला यह डैम युवाओं के लिए खास पिकनिक स्पॉट है। यहां के जड़ी-बूटी मिश्रित पानी पीते ही लोगों भोजन तुरंत पच जाता है और बार-बार भूख लगती है। जगदंहवां डैम का लुफ्त उठाकर लौटने वाले हरिशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, राजू पांडेय, अरुण पांडेय, उदय सिंह, रमाकांत पांडेय आदि ने बताया कि पहले इस सड़क की गिट्टी उखड़ गई थी। इस पथ से राह तय करना कष्टकारक था। ऐसे पथ से लंबी दूरी तय कर जगदंहवां डैम का सैर करने में दिक्कत होती थी। लेकिन, अब नहर पथ का कालीकरण हो जाने से आवागमन में काफी सुविधा मिल रही है। इससे मुंडेश्वरी और जगदंहवां डैम की यात्रा आसान हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें