Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआTeachers Protest on Teacher s Day Demand for Old Pension Scheme Ignored by Government

एसबीपी कॉलेज के शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया काम

सरकार की ओर से उनकी मांगों पर विचार नहीं करने से शिक्षक हैं नाराज सरकार की ओर से उनकी मांगों पर विचार नहीं करने से शिक्षक हैं नाराज

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 5 Sep 2024 09:21 PM
share Share

सरकार की ओर से उनकी मांगों पर विचार नहीं करने से शिक्षक हैं नाराज शिक्षकों ने कहा, अगर सरकार नहीं करती है विचार तो होगा बड़ा आंदोलन भभुआ, एक प्रतिनिधि। सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय शिक्षक संघ के शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर काम किया एवं विरोध दर्ज कराया। शिक्षकों का कहना था कि राज्यव्यापी आंदोलन में शामिल होने के लिए काली पट्टी बांधकर ब्लैक डे मनाया गया। सचिव डॉ. अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आए दिन सरकारी निरंकुशता से अजीज आकर पूरे राज्य स्तर पर यह आंदोलन जारी है। हमलोग शिक्षक दिवस के दिन भी अपने मान-सम्मान के लिए काली पट्टी बांधकर कार्य करने को मजबूर हैं। अब सरकार यदि हमारे मामलों को नज़रंदाज करती रहेगी तो यह संघर्ष भी अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ सीमा पटेल, उपाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, संयुक्त सचिव डॉ नेयाज अहमद सिद्दिकी, कोषाध्यक्ष डॉ बृज राज प्रसाद गुप्ता, डॉ अजीत कुमार राय, डॉ सुमित कुमार राय, डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ मुकेश कुमार, डॉ वंशीधर उपाध्याय, डॉ सौरभ सिंह, डॉ भूपेंद्र शुक्ल, डॉ सोनल, डॉ आशीष कुमार दुबे, डॉ संगीता सिंह, केशवर भारती, डॉ सैयद करीम, डॉ जितेंद्र कुमार, श्री नीलेश कुमार वर्मा, डॉ हरेंद्र सत्यपाल, डॉ रवि रंजन, डॉ राजेश ठाकुर शामिल थे। पुरानी पेंशन योजना को लेकर हुई बैठक भभुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर बैठक की। अध्यक्षता डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने की। बैठक में नई पेंशन योजना का विरोध किया गया। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए सरकार से मांग की गई। शिक्षकों ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के साथ छलावा है। मौके पर डॉ सीमा पटेल, डॉ सीमा सिंह, डॉ नेयाज अहमद सिद्दीकी, डॉ बृज राज प्रसाद गुप्ता, डॉ अजीत कुमार राय, डॉ सुमित कुमार राय, डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ मुकेश कुमार, डॉ वंशीधर उपाध्याय, डॉ सौरभ सिंह, डॉ भूपेंद्र शुक्ल, डॉ सोनल, डॉ आशीष कुमार दुबे, डॉ संगीता सिंह, केशवर भारती, डॉ सैयद करीम, डॉ जितेंद्र कुमार, नीलेश कुमार वर्मा, डॉ हरेंद्र सत्यपाल, डॉ रवि रंजन, डॉ राजेश ठाकुर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें