Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTeacher Counseling Begins for Selected Educators in Bihar

​सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षकों की काउंसलिंग आज से शुरू होगी

बिहार में प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी। शिक्षकों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना है। काउंसलिंग की प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 29 Dec 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on

प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के चयनित शिक्षक काउंसलिंग में लेंगे भाग शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का दिया निर्देश भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग निदेशालय के निर्देश पर सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण में सफल हुए शिक्षकों की काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की प्रक्रिया डीआरसीसी परिसर में पूरी करने की तैयारी की है। विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक कराई जाएगी। काउंसलिंग के लिए आने वाले शिक्षकों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ डीआरसीसी परिसर में उपस्थित होना है। विभागीय पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार काउंसलिंग के लिए 5 काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर पांच कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुल 30 कर्मी ड्यूटी करेंगे। पहले दिन 30 दिसंबर को उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के साथ-साथ पुस्तकालय शिक्षकों की प्रमाण पत्र की जांच होगी। दूसरे दिन 31 दिसंबर को मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला एवं शारीरिक शिक्षक अपने कागजात के साथ उपस्थित होंगे। 2 जनवरी को स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी। वहीं 3 जनवरी से 7 जनवरी तक मूल कोटि के सभी विषयों के सामान्य शिक्षक काउंसलिंग में भाग लेंगे। काउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी। कोट सक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण में सफल हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से शुरू होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। काउंसलिंग 7 जनवरी तक चलेगी। प्रत्येक दिन कोटिवार शिक्षकों के काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई है। कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें