Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआSpecial Exam for Bachelor Part 2 Students at Veer Kunwar Singh University

स्नातक पार्ट 2 की विशेष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी (युवा पेज की लीड खबर)

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट 2 के पुराने छात्रों के लिए विशेष परीक्षा की घोषणा की है। यह परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। छात्रों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं और परीक्षा केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 21 Oct 2024 09:12 PM
share Share

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट 2 के पुराने छात्रों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का दिया गया है निर्देश एडमिट कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर परीक्षार्थी बुधवार से होने वाली परीक्षा में होंगे शामिल स्नातक पार्ट 2 की विशेष परीक्षा के परीक्षार्थियों का एसबीपी कॉलेज में बना केंद्र भभुआ, एक प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट 2 के वैसे परीक्षार्थी जो पूर्व की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं और पार्ट 3 की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनकी विशेष परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन जारी किया गया है। परीक्षार्थी साइबर कैफे से एडमिट कार्ड निकाल रहे हैं। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद परीक्षार्थी बुधवार से शुरू होने वाली स्नातक पार्ट 2 की विशेष परीक्षा में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से पुराने छात्रों की विशेष परीक्षा के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र में जिले के सभी महाविद्यालयों के पुराने छात्र सत्र 2022-25 के परीक्षार्थी भाग लेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय प्रशासन इनकी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। हालांकि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि अभी तक कितने परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है, इसकी सूची विश्वविद्यालय द्वारा नहीं भेजी गई है। लेकिन, देर शाम तक सूची प्राप्त होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सूची प्राप्त होने के बाद सीट प्लानिंग की जाएगी। संभवत 800 से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर किस शिक्षक को परीक्षा में वीक्षक के लिए तैनात किया जाएगा, इसकी सूची पहले ही बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट 2 के जिन पुराने छात्रों की यह परीक्षा पूर्व में परीक्षा छूट गई है या जो फेल हो गए हैं उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस परीक्षा के बाद अब विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें मौका नहीं मिलेगा। विश्वविद्यालय द्वारा तीन वर्षीय स्नातक कोर्स की अब चार वर्षीय कर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र पूर्व में तीन वर्षीय कोर्स कर रहे थे और स्नातक कंप्लीट होने में पार्ट 2 की परीक्षा में फेल हो गए है या परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं वह इस परीक्षा में शामिल होकर अपना सत्र पूरा कर सकते हैं। विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। संख्या के हिसाब से वीक्षक होंगे तैनात सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश प्रसाद ने बताया कि विशेष परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश मिला है। विश्वविद्यालय ने कदाचार मुक्त परीक्षा करने की बात कही है। इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे। आज केंद्र पर की जाएगी सीट प्लानिंग वीर कुंवर सिं विश्वविद्यालय द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों का प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के बाद परीक्षार्थियों को इस बात की हिदायत दी जाएगी कि वह नकल सामग्री से दूर रहें और जिनकी पास नकल सामग्री है, वह जमा करा दें। वीक्षकों को भी विश्वविद्यालय की गाइडलाइन व निर्देश की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा से एक दिन पहले सीट प्लानिंग की जाएगी। फोटो 21 अक्टूबर भभुआ- 7 कैप्शन- शहर के भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित एक साइबर कैफे से सोमवार को एडमिट कार्ड निकलवाने आए छात्र।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें