Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआRising Cancer Cases Identified in Kaimur 18 Patients Screened in 2023-2024 Health Camps

कैमूर जिले में हर माह एक कैंसर मरीज किए जा रहे चिन्हित-

कैमूर में 2023 में 9 और 2024 में 9 कैंसर मरीजों की पहचान की गई है। जिले में 121 स्वास्थ्य जांच शिविरों में 36612 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा 18 मरीजों का इलाज शुरू किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 8 Sep 2024 03:23 PM
share Share

वर्ष 2023 में 12 माह में 9 और वर्ष 2024 में आठ माह में भी 9 मरीज कैंसर पीड़ित मिले, शिविर में स्क्रीनिंग कर की पहचान जिले में आयोजित 121 स्वास्थ्य जांच शिविर में 36612 संभावित लोगों की स्क्रीनिंग की कैमूर के प्रखंडों में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांच के दौरान मरीजों को कर रहे हैं जागरूक भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में हर माह एक कैंसर मरीज चिन्हित किए जा रहे हैं। इस वर्ष इनकी संख्या में वृद्धि भी हो सकती है। यह जिले के लिए चिंता का विषय है। वर्ष 2023 में 12 माह में 9 और वर्ष 2024 में भी सिर्फ आठ माह में 9 कैंसर मरीजों की पहचान की गई। वर्ष 2024 पूरा होने में अभी चार माह बाकी है। संभव है कि आगे चार माह में लगनेवाले जांच शिविर में स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर पीड़ित की पहचान हो सके। गैर संचारी रोग नियंत्रण विभाग द्वारा दो वर्षों में जिले में 121 शिविर आयोजित की गई। स्क्रीनिंग के दौरान 18 कैंसर पीड़ित की पुष्टि हुई। इस दौरान संभावित 65 मरीज भी चिन्हित किए गए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में फिलहाल ओरल कैंसर के 5, ब्रेस्ट कैंसर के 4, सरवाइकल कैंसर के 2 व माउथ कैंसर के एक व अन्य 6 कैंसर पीड़ित हैं। वर्ष 2024 में चिन्हित किए गए 9 कैंसर मरीजों में तीन का कीमोथेरेपी चल रहा है और दो मरीज का ऑपरेशन होना है। जबकि चार कैंसर मरीजों का गया में कीमोथेरेपी चल रहा है। कीमोथेरेपी एक प्रकार का दवा उपचार है, जो कैंसर कोशिकाओं को मारता है, उनकी वृद्धि को नियंत्रित करता है या रोग से संबंधित लक्षणों से राहत देता है। वर्ष 2023 के नौ मरीजो में दो कैंसर मरीजों का पटना एनएमसीएच व आईजीआईएमएस में ऑपरेशन कराया गया, जबकि शेष सात मरीज का कीमोथेरेपी चल रहा है। चिन्हित किए गए मरीजों का कैंसर रोग के विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। वर्ष 2024 में अब तक शिविर आयोजित कर 36612 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 15885 पुरुष व 20729 महिलाएं शामिल हैं। जिला गैंर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. राज नारायण प्रसाद ने बताया कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विभूति भूषण व डॉ. कुमारी अंकिता द्वारा जांच शिविर में 18 कैंसर पीड़ित मरीज को चिन्हित कर इलाज शुरू किया गया। प्रखंडों में मानसिक रोग के 500 मरीज चिन्हित भभुआ। जिले के विभिन्न सरकारी अस्पताल व हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर आयोजित शिविर में जांच के दौरान मधुमेह के 1515 व ब्लड प्रेसर के 1515, कैंसर के अठारह व मानसिक रोग के 500 मरीज चिन्हित किए गए हैं। जिले के सदर अस्पताल से लेकर अन्य अस्पतालों में आने वाले महिला व पुरुष मरीजों की ब्लड प्रेसर व सुगर की जांच कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी जाती है। डाक्टरों का कहना है कि इन दिनों ब्लड प्रेसर व सुगर के मरीज बढ़ गए हैं। हि.प्र. प्रत्येक माह प्रखण्डो में नौ जांच शिविर होती हैं आयोजित भभुआ। कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंडों में हर माह नौ मेडिकल जांच शिविर आयोजित किया जाता है। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. राज नारायण प्रसाद ने बताया कि शिविर में कैंसर के संभावित मरीजों की जांच कर दवाएं दी जाती हैं। शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विभूति भूषण व डॉ. अंकिता द्वारा सदर अस्पताल से लेकर एचडब्ल्यूसी व शिविर में आने वाले मरीजों की जांच की जाती है। हि.प्र. कोट कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर आयोजित कर 18 कैंसर पीड़ित मरीज चिन्हित किए गए हैं। इन सभी चिन्हित मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। डॉ. राज नारायण प्रसाद, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी फोटो- 08 सितंबर भभुआ-01 कैप्शन- चैनपुर प्रखंड के गोविंदपुर अस्पताल में कैंसर मरीजो की स्वास्थ्य जांच करते डाक्टर व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें