राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित (युवा पेज)
पॉलिटेक्निक कालेज के प्रथम एवं द्वितीय सत्र के नवनामांकित छात्रों ने लिया भाग पॉलिटेक्निक कालेज के प्रथम एवं द्वितीय सत्र के नवनामांकित छात्रों ने लिया भाग
पॉलिटेक्निक कालेज के प्रथम एवं द्वितीय सत्र के नवनामांकित छात्रों ने लिया भाग नवनामांकित छात्रों को प्राचार्य की ओर से बताई गई कॉलेज के संसाधनों की खूबियां भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम एवं द्वितीय सत्र के नवनामांकित छात्रों की ओरिएंटेशन प्रोग्राम गुरुवार को आयोजित हुआ, जिसमें पॉलिटेक्निक के सभी विभागों के नवनामांकित छात्रों ने भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार ने छात्रों को सभी विभागों के प्राध्यापक एवं व्याख्याता से परिचय कराया। इसके बाद कॉलेज में उपलब्ध संसाधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज में जो संसाधन उपलब्ध है, उससे आप बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। पढ़ाई के दौरान उनके उपयोग में आने वाले काउंटरों के बारे में बताया गया, ताकि उन्हें काम पड़ने का वह आसानी से कर सकें। छात्रों को यांत्रिकी के अजय कुमार, असैनिक के प्रसून प्रकाश, विद्युत के राजकुमार प्रसाद, इलेक्ट्रॉनिक के अमरेंद्र राय, कंप्यूटर के दीपक रंजन, विज्ञान एवं मानव संसाधन के रजनीकांत कुशवाहा आदि विभागाध्यक्षों से छात्रों का परिचय कराया गया। कॉलेज के एकेडमिक इंचार्ज कमलेश पंकज ने छात्रों को पाठ्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि आप लोग पढ़ाई करने के लिए नामांकन कराए है। इसलिए बहुत जरूरी होने के बाद ही अनुपस्थित रहेंगे। महाविद्यालय की ओर से 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य की गई है। प्रो. नीरज पाठक ने छात्रों को शिक्षा के दौरान होने वाले प्लेसमेंट एवं खेलकूद के बारे में बताया। मौके पर प्रो. सुजीत कुमार, पूजा कुमारी, उपेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, अनिल कुमार, नेहा कुमारी आदि व्याख्याता थीं। फोटो 29 अगस्त भभुआ- 12 कैप्शन- मोहनियां के लहुरबारी में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को प्रेजेंटेशन प्रोग्राम में भाग लेते छात्र।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।