Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआNutritional Initiatives in Rampur Infants Introduced to Solid Foods to Combat Malnutrition

आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन की रस्म पूरी की गई (पेज चार)

छह माह आयु पूरी करने वाले बच्चों को खीर व हलवा खिलाया गया छह माह आयु पूरी करने वाले बच्चों को खीर व हलवा खिलाया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 19 Sep 2024 03:51 PM
share Share

छह माह आयु पूरी करने वाले बच्चों को खीर व हलवा खिलाया गया अनुपूरक आहार से कुपोषण की चपेट में आने से बचाने के दिए टिप्स रामपुर, एक संवाददाता। बाल विकास परियोजना के निर्देश पर गुरुवार को रामपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन की रस्म पूरी की गई। बच्चों को उनकी मां व स्वजनों द्वारा केंद्र में लाया गया था, जहां बच्चों को पकाई गई खीर व हलवा खिलाकर आहार देने की शुरूआत की गई। छह माह की आयु पूरी करनेवाले बच्चों को अन्नप्राशन की रस्म में शामिल किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बच्चों को स्तनपान कराने के साथ अनुपूरक आहार देने की जानकारी दी गई। उन्हें रोजाना दलिया, दाल पानी, दूध, फल, जूस, रोटी, चावल आदि खिलाने की सलाह दी गई। इससे बच्चे कुपोषण के शिकार नहीं होंगे। वैसे भी प्रखंड में बाल कुपोषण को दूर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अनुपूरक आहार से छह माह तक शिशु का वजन लगभग दोगुना बढ़ जाता एवं एक वर्ष पूरा होने तक वजन लगभग तीनगुना एवं लंबाई जन्म से लगभग डेढ़ गुना बढ़ जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें