बांग्लादेश से जीत पर खेल प्रेमियों में खुशी (पैनल)
भगवानपुर के खेल प्रेमियों ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई। बारिश के बावजूद, टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, प्रखंड के सरकारी...
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के खेल प्रेमियों ने कानपुर में बांग्लादेश से दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई है। खेल प्रेमी हरिशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, दशरथ साह, मुरारी पांडेय, जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बारिश होने से ऐसा लग रहा था कि यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाएगा। लेकिन, टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन से टेस्ट मैच में जीत का निर्णय हो गया। एक ही विद्यालय में वर्षो से जमे हैं प्रधानाध्यापक भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों के सरकारी विद्यालयों में कई वर्षों से एक ही जगह पर प्रधानाध्यापक जमे हैं। इस कारण उनकी मनमानी की भी शिकायत मिल रही है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। कई छात्रों ने बताया कि एक ही विद्यालय में काफी दिनों से पदस्थापित रहने से प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा है। शिक्षक भी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। डिग्री कॉलेज में चलाया स्वच्छता अभियान भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजर्षि शालिवाहन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामनवमी तिवारी की देखरेख में मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत शिक्षकों और छात्रों ने झाड़ से कॉलेज परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान में संतोष सिंह, शैलेंद्र सिंह, रामकिशोर सिंह सहित डिग्री कॉलेज के दर्जनों छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मी भाग लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।