Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsJD U Discusses Ceasefire Between India and Pakistan at Party Meeting

सीमा की सुरक्षा करनेवाले सैनिक के परिवार के साथ जदयू

जदयू की जिला इकाई की बैठक में भारत-पाक के बीच युद्ध विराम की घोषणा पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अजय पटेल ने इसे सराहनीय कदम बताया और सैनिकों के परिवारों के प्रति समर्थन व्यक्त किया। बैठक में संगठन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 12 May 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
सीमा की सुरक्षा करनेवाले सैनिक के परिवार के साथ जदयू

जदयू की बैठक में भारत-पाक के बीच युद्ध विराम की घोषणा पर विचार पार्टी कार्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू की जिला इकाई की बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने भारत-पाक के बीच बनी युद्ध की स्थिति पर विराम लगाने के निर्णय पर चर्चा की। सांगठनिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अजय पटेल ने युद्ध विराम की घोषणा को सराहनीय कदम बताया और कहा कि सरहद की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के परिवार के साथ जदयू खड़ा रहेगा। एनडीए सरकार सैनिकों के परिवार को हर संभव सहायता एवं मदद करने के लिए कृत संकल्पित है।

जिला उपाध्यक्ष लियाकत अंसारी ने कहा कि युद्ध देश के विकास में बाधक होता है। पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकी संगठनों से घिर भूखमरी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बैठक में संगठन का विस्तार करने, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, एनडीए की जीत के लिए काम करने आदि मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जिला संगठन प्रभारी परशुराम तांती, भभुआ के विधान सभा प्रभारी अशोक पटेल, चैनपुर के उत्तम तिवारी, मोहनियां के जैनेंद्र कुमार, डॉ. प्रदीप रंजन, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, गुड्डू बाबा, ज्ञांति गुप्ता, दिनेश राम, शशिकांत विश्वकर्मा, मनीष पटेल, अंशु सिंह, सुनील कुमार, अशोक सिंह, राजू पटेल आदि थे। फोटो- 12 मई भभुआ- 14 कैप्शन- भभुआ शहर स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में भाग लेते जदयू कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें