इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा दो मई से, बनाए गए दो केंद्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा 2 अप्रैल से 13 मई तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा में कुल 1058 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें से 545 भभुआ के...

कंपार्टमेंटल परीक्षा में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थी होंगे शामिल, शिक्षा विभाग ने केंद्राधीक्षकों को दिया निर्देश जिले के दो केदो पर 2 अप्रैल से शुरू होगी इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की परीक्षा कंपार्टमेंटल परीक्षा में जिले के दो केदो पर 1058 परीक्षार्थी कराए जाएंगे शामिल ग्राफिक 545 परीक्षार्थी प्लस टू स्कूल में देंगे परीक्षा 513 परीक्षार्थी एबीएस प्लस टू स्कूल में होंगे शामिल भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा 2 मई से लेने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 13 मई तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाया है। कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा में कुल 1058 परीक्षार्थियों को भाग लेना है, जिसमें प्लस टू स्कूल भभुआ के परीक्षा केंद्र पर 545 परीक्षार्थी एवं अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल के केंद्र पर 513 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। प्रथम दिन पहली पाली में विज्ञान कला एवं वाणिज्य संकाय के हिन्दी एवं दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान, कला संकाय के इतिहास एवं वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषयों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग की ओर से कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा की तैयारी अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल एवं प्लस टू स्कूल भभुआ के प्रधानाध्यापकों को रखने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा केंद्राधीक्षकों से कहा गया है कि परीक्षा कदाचारमुक्त लेनी है। ऐसा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और शिक्षा विभाग का है। परीक्षा की तैयारी पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थियों को बैठने के लिए पर्याप्त बेंच-डेस्क, पेयजल, प्रकाश, सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। हालांकि विभागीय पदाधिकारी का कहना है कि परीक्षा की तिथि निर्धारित होने के बाद अब परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों की बैठक कराई जाएगी, जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त निर्देश की जानकारी उन्हें दी जाएगी। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के अनुपात में वीक्षकों की तैनाती की जाएगी, ताकि परीक्षा को बेहतर ढंग से संचालित कराई जा सके। अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल के केंद्राधीक्षक शिवशंकर कुमार एवं प्लस टू स्कूल भभुआ की केंद्राधीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि विद्यालयों में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए तिथि निर्धारण की जानकारी मिली है। लेकिन, अभी तक विभाग की ओर से बैठक के लिए निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। विभाग के निर्देश पर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। उनका कहना था कि परीक्षा की तिथि गुरुवार को ही घोषित की गई है। ऐसे में एक-दो दिनों में विभाग की ओर से निर्देश प्राप्त हो जाएगा, जिसके अनुसार परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। जिले के सभी विद्यालयों के परीक्षार्थी होंगे शामिल कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके लिए जिला मुख्यालय में दो केंद्र बनाए गए हैं। जो परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं या किसी कारण से दो-तीन विषयों कम अंक आए हों या शामिल नहीं हुए हो वह इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए हैं। इन्हीं परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सभी प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज को कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा का फॉर्म भरवाने का निर्देश ऐसे परीक्षार्थियों के लिए जारी किया गया था। दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग और केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा 2 से 13 मई तक कदाचारमुक्त आयोजित करानी है। इसके लिए शिक्षा विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। अब शिक्षा विभाग सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश की जानकारी देगा। अधिकारियों ने बताया कि तिथि निर्धारित होने के बाद अब परीक्षा की तैयारी एक-दो दिनों में शुरू कर दी जाएगी। कोट इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तिथि निर्धारित कर दी है। जिले के दोनों केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में उन्हें कदाचारमुक्त परीक्षा लेने का निर्देश दिया जाएगा। अक्षय कुमार पांडे प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी फोटो 17 अप्रैल भभुआ- 6 कैप्शन- भभुआ प्रखंड के बारे स्थित प्लस टू स्कूल में गुरुवार को पढ़ाई करतीं छात्राएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।