Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआIntensive Search Operation in Bhabua Jail Led by DM and SP Reveals No Contraband

मंडल कारा में ढाई घंटों तक अफसरों ने की छापेमारी (पेज तीन)

डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस अफसर व जवानों ने ली सघन तलाशी डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस अफसर व जवानों ने ली सघन तलाशी

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 19 Sep 2024 03:51 PM
share Share

डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस अफसर व जवानों ने ली सघन तलाशी वरीय अफसरों की तलाशी में जेल में कोई नहीं मिले आपत्तिजनक सामान भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंडल कारा में जिले के वरीय अफसरों ने गुरुवार को ढाई घंटे तक लगातार छापेमारी की। जब अधिकारियों की टीम जेल में पहुंची तो उन्हें देख बंदी अवाक रहे गए। हालांकि चंद समय में ही वह उनके आने के उद्देश्य को समझ गए। हालांकि छापेमारी में जेल के किसी वार्ड से आपत्तिजनक समान नहीं मिले। मुख्य सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में जिले के वरीय अफसरों ने मंडल कारा में गुरुवार की सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सघन तलाशी ली। डीएम व एसपी के नेतृत्व में एसडीओ विजय कुमार, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित जिले के विभिन्न थानाध्यक्ष व भारी संख्या में जवानों ने कारा के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली। मण्डल कारा के 12 वार्ड, एक महिला वार्ड, एक सेल में रहने वाले 613 पुरुष बंदी व 15 महिला बंदी सहित सभी वार्डों तलाशी ली गयी। कारा परिसर में स्थापित अस्पताल की भी जांच की गयी। मॉडल जेल बनाना है छापेमारी के बाद जिलाधिकारी सावन कुमार ने जेल अधीक्षक संदीप कुमार से कहा कि इस जेल को मॉडल जेल बनाना है। इसके अंदर स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी में आवश्यक किताबे मंगाकर इसे और बेहतर किया जाए। इस बावत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कहा कि मण्डल कारा में छापेमारी की गयी। लेकिन, कोई भी आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हो सकी। छापेमारी के समय जेल अधीक्षक संदीप कुमार सहित जेल के अन्य अफसर व जवान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख