वायु सेवा के अधिकारी स्कूली छात्रों को आज करेंगे जागरूक (युवा पेज)
सेना में अवसर पाने के सिखाएंगे गुर, तैयारी करने के तरीकों की देंगे जानकारी सेना में अवसर पाने के सिखाएंगे गुर, तैयारी करने के तरीकों की देंगे जानकारी
सेना में अवसर पाने के सिखाएंगे गुर, तैयारी करने के तरीकों की देंगे जानकारी भभुआ, एक प्रतिनिधि। भारतीय वायु सेवा के रिक्रूटिंग ऑफिसर के वी रेड्डी, जो एयरमैन सिलेक्शन सेंटर बिहटा पटना में कार्यरत हैं, अपनी टीम के साथ कैमूर के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों-छात्राओं को भारतीय वायु सेवा में कॅरियर बनाने के संबंध में आवश्यक जानकारी देंगे। वह 15 से 18 दिसंबर तक कैमूर में आवासित होकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में जा-जाकर छात्रों को भारतीय वायु सेवा में अपना कॅरियर बनाने तथा मानसिक क्षमता को विकसित करने के संबंध में आवश्यक टिप्स साझा करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उनके द्वारा विभिन्न विद्यालयों में उत्क्रमित हाई स्कूल देवकली में सुबह 10:30 बजे, प्लस टू श्री कृष्णा उच्च विद्यालय मुजान मोहनियां में 12:00 बजे, एस न 2 हाई स्कूल बरौली में 1:00 बजे छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना की यह पहल काफी बेहतरीन है, जिसके तहत वायु सेवा के अधिकारी छात्र-छात्राओं को उनके स्कूली जीवन से ही सेना से जुड़ने तथा उसके लिए आवश्यक मानसिक क्षमता विकास करने के टिप्स साझा करेंगे। इससे जहां एक तरफ छात्र-छात्राओं को अपने पसंद का कॅरियर चुनने में सुविधा होगी, वहीं दूसरी तरफ भारतीय वायु सेवा को भी दक्ष अधिकारी मिलने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।