मोबाइल रि-चार्ज के लिए सेविकाओं को मिलेंगे तीन हजार (पेज चार)
रामपुर में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को अब मोबाइल रिचार्ज के लिए प्रति वर्ष तीन हजार रुपए मिलेंगे। पहले ये राशि दो हजार रुपए थी, लेकिन ऑनलाइन कार्यों की बढ़ती संख्या के कारण सेविकाओं को डाटा खर्च...
आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को पहले दो हजार रुपए मिलते थे सलाना अधिकतर कार्य ऑनलाइन कर दिए जाने से मोबाइल का खत्म हो जाता था डाटा रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को मोबाइल रि-चार्ज करने के लिए विभाग द्वारा प्रति वर्ष तीन हजार रुपए मिलेंगे। पहले आईसीडीएस द्वारा सेविकाओं को दो हजार रुपए प्रति वर्ष मिलते थे। अब सारा काम ऑनलाइन किए जाने से मोबाइल एप पर इनका काम बढ़ गया है। हर कंपनी द्वारा रि-चार्ज शुल्क बढ़ा दिए जाने से सेविकाओं को टैरिफ डलवाने में परेशानी होती थी। अब सरकार ने इसकी राशि बढ़ा दी है, तो उन्हें सहूलियत होगी। बताया गया है कि सेविकाओं द्वारा मोबाइल से ही सभी डाटा प्रतिदिन अपलोड किया जाता है। इसके अलावा फिल्ड वर्क के भी कई तरह के डाटा मोबाइल से ही अपलोड करना पड़ता है। पोषाहार, अन्नप्राशन सहित अन्य चीजों का रिकार्ड भी ऑनलाइन ही करना पड़ता है। इसके लिए विभाग द्वारा सभी सेविकाओं को एंड्रॉयड मोबाइल दिया गया है। जिसके माध्यम से विभागीय डाटा अपलोड करती है। इन कार्यों को निबटाने में मोबाइल का डाटा ज्यादा खर्च हो जाता है। प्रभारी सीडीपीओ सुरेंद्र मोहन गिलानी ने बताया कि रि-चार्ज के लिए सेविकाओं को प्रति वर्ष तीन हजार देने की बात हम भी सुने हैं। लेकिन, विभाग द्वरा इस संबंध में कोई पत्र नहीं भेजा गया है। इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।