Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआIncrease in Diabetes Hypertension and Heart Disease Patients Health Department Raises Awareness

बीपी, शुगर व हार्ट के मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव दर्ज (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर)

भभुआ में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग के मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन रवाना किया है। 2020 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 16 Nov 2024 08:02 PM
share Share

बाजार में ग्लीमिस्टार एम, ड्यूपिल, बोग्लीन मैप जीएम टू, टेलमीसाटन, इकोइस्प्रीन, सिडोग्रेल एल जैसी दवाएं ज्यादा बिक रहीं बीमारियों से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक कर रहा स्वास्थ्य विभाग शुगर व बीपी से पीड़ित व्यक्ति होने लगे हृदय रोग के शिकार, करा रहे इलाज जुलाई 2020 की स्वास्थ्य सर्वे रिपोर्ट रोग मरीज मधुमेह 4568 उच्च रक्तचाप 6764 हृदय रोग 515 वर्ष 2021 की जांच रिपोर्ट रोग मरीज मधुमेह 1780 उच्च रक्तचाप 1185 हृदय रोग 24 वर्ष 2022 की जांच रिपोर्ट रोग मरीज मधुमेह 875 उच्च रक्तचाप 676 हृदय रोग 875 वर्ष 2023 में मरीजों की संख्या रोग मरीज मधुमेह 47072 उच्च रक्तचाप 32672 हृदय रोग 32 वर्ष 2024 में मरीजो की संख्या रोग मरीज मधुमेह 37980 उच्च रक्तचाप 29030 हृदय रोग 35 भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप के मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ऐसे में इन रोग की दवाओं की खपत भी बढ़ गई है। चिकित्सकों का मानना है कि बीमारी चाहे छोटी हो या बड़ी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से छोटी बीमारी बड़ा रूप ले सकती है, जिससे भविष्य में परेशानी बढ़ने का खतरा रहता है। स्वास्थ्य विभाग ने बीपी व शुगर के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी देने व लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को प्रचार वाहन रवाना किया था। स्वास्थ्य विभाग के वर्ष 2020 से 2024 के अब तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो उच्च रक्तचाप, मधुमेह व हृदय रोगियों की संख्या में किसी साल गिरावट तो किसी वर्ष वृद्धि दर्ज की जा रही है। डॉ. संतोष सिंह का मानना है कि प्रदूषण, गैस्ट्रोएसोफैगेल रीफ्लक्स डिजीज, दम घुटने, क्रोनिक ब्रोंकाइअस, अस्थमा, धूम्रपान के कारण भी खांसी होती है। इन दिनों बुखार, ठंड लगना, बदन दर्द, गले में खराश, मतली, उल्टी, सिर दर्द, साइनस में दबाव, नाक बहने जैसी शिकायत बढ़ गई है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सत्य स्वरुप ने बताया कि जिले में शुगर, हृदय व बीपी के कुछ मरीज बढ़े हैं। सभी अस्पतालों में इसकी दवाएं उपलब्ध हैं। चिकित्सक मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं लिख रहे हैं। काउंटर से उन्हें दवाएं भी मिल रही हैं। बदलते मौसम में सरकारी अस्पतालों में 15 फीसदी दवाओं की मांग बढ़ गई है। बुखार व दर्द के पारासिटामोल सिरप व टॉबलेट, इबुप्रोफेन, एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन टॉबलेट व सिरप, शौच रोकने के लिए एमपी सेलिन कैप्सूल, एमोक्सासिलेन कैप्सूल, एमपी सेलिन पोटैशियम सिरप के अलावा अन्य दवाएं उपलब्ध हैं। बाजार में 20 फीसदी दवाओं की खपत में वृद्धि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व सचिव राकेश श्रीवास्तव बताते हैं कि बदलते मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही दवाओं की खपत भी बढ़ गई है। मधुमेह के लिए ग्लीमिस्टार एम वन व एम टू, ड्यूपिल वन, टू, बोग्लीन मैप जीएम टू, उच्च रक्तचाप के लिए टेलमीसाटन, हृदय रोग के लिए टेलमीसाटन, सिडोग्रेल एल, इकोइस्प्रीन, सर्दी के लिए एंटीबायोटिक एजेथ्रोमाइसिन, एंटी एलर्जिक में सबसे ज्यादा मोनटिना-एल, सेट्रीजिन, लेवोसेट्रीजिन, एंटी कोल्ड की सिनारेस्ट, डार्ट, कफ सिरप में ग्रिलिन्टस, टोसेक्स, कोडिस्टार की मांग में करीब 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। इन्हें हृदय रोग होने की रहती है संभावना सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि डायबिटिज व शुगर वाले मरीजों को हृदय रोग होने की ज्यादा आंशका बनी रहती है। ठंड के दिनों में हृदय रोग के मरीजों को अधिक परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर हृदय रोगियों को चिन्हित व उनका प्राथमिक उपचार करने के लिए शिविर भी लगाया जाता है। जो गंभीर मरीज मिलते हैं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाता है। सीसीयू में हृदय रोगियों का होता है इलाज सदर अस्पताल के सीसीयू में हृदय रोगियों को भर्ती कर इलाज किया जाता है। जिले में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह व डॉ. विनय कुमार तिवारी को पटना में हृदय रोगियों के इलाज करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। उपाधीक्षक ने बताया कि कार्डियक केयर यूनिट में हृदय रोगियों के लिए स्पेशल बेड लगाया गया है। सभी बेड पर मॉनिटर, ईसीजी, वेंटिलेटर, बीपी मशीन व डिफेबिलेटर सहित अन्य मेडिकल उपकरण उपलब्ध हैं। सीसीयू में आईसीयू टेक्निशियन, प्रशिक्षित जीएनम पदस्थापित हैं। सीसीयू में हार्ट, बीपी, शुगर, सांस, दमा के मरीजों को भी भर्ती कर इलाज किया जाता है। फोटो- 16 नवम्बर भभुआ- 2 कैप्शन- भभुआ सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को बीपी की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें