Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआHata City Administration Launches Anti-Encroachment Drive Fines Imposed

नगर पंचायत व पुलिस टीम ने हाटा से हटवाया अतिक्रमण (पेज तीन)

अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने कैरी बैग जब्त कर दो हजार जुर्माना वसूला अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने कैरी बैग जब्त कर दो हजार जुर्माना वसूला

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 27 Sep 2024 08:28 PM
share Share

अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने कैरी बैग जब्त कर दो हजार जुर्माना वसूला कराकट व एस्बेस्टस लगाकर दुकान लगानेवालों की तरफ टीम की नहीं गई नजर चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने का अभियान शुक्रवार की दोपहर में शुरू किया गया। हालांकि कुछ ऐसे इलाके भी थे, जिस ओर अतिक्रमण हटाओ टीम की नजर नहीं पहुंची और उनकी दुकान सजी रह गई। एलआरडीसी अनुपम, चैनपुर सीओ तथा नगर पंचायत के ईओ शिवम सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान सड़क व फुटपॉथ से ठेला व खोमचा वालों को हटवाया गया। इस दौरान प्रशासन ने दो किलो कैरी बैग भी बरामद किया। दुकानदारों से 2 हजार रुपए अर्थदंड वसूल किया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान नियमित चलेगा। सूचना मिली थी कि हाटा बाजार में अतिक्रमण कर कारोबार किया जा रहा है, जिससे आमजनों को परेशानी हो रही है। इसी सूचना के आधार पर बाजार से अतिक्रमण हटवाया गया। शहर के स्ट्रीट वेंडरों का कहना है कि उनके लिए नगर पंचायत प्रशासन वेंडिंग जोन बनाकर दे, जहां वह कारोबार कर सकें। सब्जी व फल की मंडी स्थापित करे। वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग जोन बनाए। साथ ही यात्री वाहनों के परिचालन के लिए स्टैंड स्थापित कर वहां सुविधाएं मुहैया कराए। फोटो- 27 सितंबर भभुआ- 6 कैप्शन- चैनपुर के हाटा शहर में शुक्रवार को नगर पंचायत के कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटवाते अधिकारी व पुलिस टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें