Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआGovernment Provides Fixed Deposit Checks to Beneficiaries of Intercaste Marriage and Disability Schemes

अंतरजातीय विवाह और नि:शक्तजन लाभुकों को मिली राशि (पेज चार)

डीडीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में लाभुकों को दिया सावधि जमा की राशि का चेक डीडीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में लाभुकों को दिया सावधि जमा की राशि का चेक

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 21 Sep 2024 08:33 PM
share Share

डीडीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में लाभुकों को दिया सावधि जमा की राशि का चेक अंतरजातीय विवाह एवं नि:शक्त योजना के तहत समाजिक सुरक्षा कोषांग से मिली राशि भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा शनिवार को अंतरजातीय विवाह एवं नि:शक्त योजना के छह लाभुकों को सावधि जमा (एफडी) की प्रोत्साहन राशि मुहैया कराई गई। डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने अपने कार्यालय कक्ष में लाभुकों को इसका चेक दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंतरजातीय विवाह करने वाले को मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक-एक लाख रुपए देती है। इसी तरह मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह योजना के तहत लाभुकों को एक-एक लाख रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर पति-पत्नी दोनों नि:शक्त हैं, तो सरकार के इस योजना के तहत दोनों को एक-एक लाख रुपए मिलेंगे। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अतुल कुमारी ने बताया कि कुदरा प्रखंड के कर्मा गांव की पुष्पा कुमारी, मोहनियां प्रखंड के पटसेरवा गांव की पिंकी कुमारी, चैनपुर प्रखंड के डुमरकोन गांव की पूनम कुमारी और भभुआ वार्ड 20 की प्रिया कुमारी को अंतरजातीय विवाह योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी गई। जबकि भभुआ प्रखंड के चादोरूइयां गांव की चिंता देवी एवं चांद प्रखंड के कुड्डी की बबिता कुमारी को मुख्यमंत्री नि:शक्तजन योजना के तहत सावधि अवधि की राशि मुहैया कराई गई। चेक मिलने पर लाभुकों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी। फोटो-21 सितम्बर भभुआ- 9 कैप्शन- समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को लाभुकों को चेक देते डीडीसी ज्ञान प्रकाश।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें