वाहनों की तेज रफ्तार व ओवलोडिंग से हो रहीं दुर्घटनाएं (पेज तीन)
कैमूर में रोजाना हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं, अस्पताल में घायल हो रहे भर्ती कैमूर में रोजाना हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं, अस्पताल में घायल हो रहे भर्ती
कैमूर में रोजाना हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं, अस्पताल में घायल हो रहे भर्ती सोमवार को भी चैनपुर के इशिया गांव के पास ई रिक्शा व बाइक में टक्कर भभुआ, कार्यालय संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में ओवरलोड व तेज रफ्तार वाले वाहनों से दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। हालांकि जीटी रोड पर होनेवाले हादसों से अभी ग्रामीण क्षेत्रों में कम दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन, कुछ नाबालिग जिस रफ्तार से ट्रैक्टर, बाइक व ई रिक्शा चलाते देखे जा रहे हैं, उससे यह कहा जा रहा है कि इन्हें रोका जाना जरूरी है। चालक अपने ट्रैक्टर में इतनी तेज आवाज में गाना बजाते हैं कि उन्हें पीछे वाली गाड़ी का हॉर्न तक सुनाई नहीं देता है और आगे निकलने के चक्कर में हादसे हो जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों अवैध पार्किंग, गैरजरूरी ब्रेकर, हाई स्पीड दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं। हालांकि जिले में सबसे ज्यादा सड़क हादसे कुदरा, मोहनियां व दुर्गावती में जीटी रोड पर हो रही हैं। एनएच-30 पर भी हादसे होते रहे हैं। भभुआ-कुदरा, भभुआ-धरौली पथ, भभुआ-भगवानपुर, भभुआ-बेलांव-चेनारी पथ में भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। सोमवार को चैनपुर के इशिया गांव के पास भी बाइक व ऑटो के बीच टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक घायल हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे ट्रैक्टर से हो रहे हैं। रात में कई ऐसे ट्रैक्टर आते-जाते दिखते हैं, जिनकी एक लाइट जलती है। सामने से गुजरनेवाला चालक यह समझता है कि बाइक होगी। इस चक्कर में भी हादसे हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।