Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआEducation Department Directs Plus Two Schools to Conduct Mock Tests for NEET and IIT JEE

प्लस टू स्कूलों में होगा नीट व आईआईटी-जेईई का मॉक टेस्ट (युवा पेज)

शिक्षा विभाग ने सभी प्लस टू स्कूलों को मॉक टेस्ट करने का दिया है निर्देश शिक्षा विभाग ने सभी प्लस टू स्कूलों को मॉक टेस्ट करने का दिया है निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 10 Aug 2024 08:49 PM
share Share

शिक्षा विभाग ने सभी प्लस टू स्कूलों को मॉक टेस्ट करने का दिया है निर्देश ई-लाइब्रेरी वाले विद्यालयों को मॉक टेस्ट परीक्षा करने का करना है इंतजाम भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग की ओर से इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए सभी प्लस टू स्कूलों को मॉक टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत 21 अगस्त को नीट एवं 23 अगस्त को आईआईटी जेईई का मॉक टेस्ट होगा। जिले के जिन प्लस टू स्कूलों में ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है, उनको इसकी व्यवस्था करनी है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र देकर जानकारी दी है। शहर के श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक विष्णु शंकर उपाध्याय एवं शिक्षक ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिसके आधार पर वह मॉक टेस्ट की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रश्न जारी किए जाएंगे। प्रश्नों का उत्तर उन्हें ऑनलाइन देना होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के प्लस टू स्कूलों में पढ़ने वाले 2514 छात्र एवं 4147 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिन्हें मॉक टेस्ट परीक्षा में शामिल होना है। विभाग की ओर से समय-समय पर मॉक टेस्ट का आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए चिन्हित बच्चे निर्धारित समय पर ई-लाइब्रेरी में उपस्थित होकर ऑनलाइन प्रश्नों का जवाब देंगे। प्लस टू स्कूल प्रशासन का कहना था कि मॉक टेस्ट के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। 21 एवं 23 अगस्त को ई लाइब्रेरी में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें