शांति नगर में केदारनाथ मंदिर का किए दर्शन (पेज चार)
भगवानपुर के शांति नगर चौक पर दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष केदारनाथ मंदिर के स्वरुप का पंडाल तैयार किया है। श्रद्धालुओं की भीड़ नवरात्र की सप्तमी तिथि पर दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी। बीडीओ और सीओ ने...
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के पुराने बाजार स्थित शांति नगर चौक दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष केदारनाथ मंदिर के स्वरुप का दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किया गया है, जिसे देखने के लिए बुधवार की शाम में काफी महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे। समिति के सदस्य शिवशंकर साह व राजकुमार साह ने बताया कि नवरात्र की सप्तमी तिथि को मां का पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन-पूजन करना शुरू कर दिए हैं। उनके आने-जाने का सिलसिला बढ़ गया है। शाम में लोग पंडालों में मां की पूजा कर रहे हैं। इस वर्ष पंडाल की विशेष सजावट की गई है। बिजली के प्रकाश भी आकर्षक कर रहे हैं। सबसे पहले टोड़ी हुई थी मां की मूर्ति स्थापित भगवानपुर। प्रखंड में सबसे पहले टोड़ी के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में 40 वर्ष पूर्व मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई थी। इस पूजा समिति के सदस्य और पंचायत के पूर्व मुखिया हरिशंकर सिंह ने बताया कि उस समय घटांव के एक मूर्तिकार द्वारा मात्र 300 रुपए में मूर्ति बनाया गया था, जो इस प्रखंड में से पहली मां दुर्गा की मूर्ति बनी थी। मां के दर्शन-पूजन के लिए दूर-दराज के ग्रामीण आ रहे थे। इसके बाद ही दूसरे अन्य गांवों में मूर्ति स्थापित किए जाने का सिलसिला शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दरबार में टेका माथा रामपुर। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को मां दुर्गा की पट खुलते ही मां के लिए पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका और घर-परिवार व समाज की भलाई के लिए प्रार्थना की। पूजा पंडाल में ऑडियो कैसेट से बज रहे भक्ति गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। बीडीओ-सीओ ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण रामपुर। बीडीओ दृष्टि पाठक व सीओ अन्नू कुमारी ने बुधवार को पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और पूजा समिति के सदस्यों से सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पंडाल में अग्नि शामक यंत्र रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा बाल्टी में पानी व बालू भी रखने को कहा। अश्लील गीत बजाने, हुड़दंग करने, शांति में खलल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चेताया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। चतुर्भुजी चौक की सजावट देखने उमड़े लोग भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने बाजार के चतुर्भुजी नाथ चौक की पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल की आकर्षक सजावट को देखने के लिए भक्तों की खूब भीड़ जुट रही है। बांस-बल्ली और लकड़ी की जगह पाइप और लोहे के सहारे बनाए गए पूजा पंडाल की सजावट अजूबा नजर आ रहा है। आर्टिफिशियल फूल-पत्ती और खंभे भी संगमरमर व सोने-चांदी की तरह चमकते दिख रहे हैं। समिति के सदस्य मनोज साह और नन्हे साह ने बताया कि सामूहिक निर्णय से इस बार कुछ अलग किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।