Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआDivorcee Files FIR Against Ex-Husband and Mistress for Fraudulent Withdrawal of 7 45 Lakh

तलाकशुदा पत्नी ने पति पर केस करने के लिए दिया आवेदन (पेज तीन)

बैंक खाता से 7.45 लाख निकासी व जमीन लिखवाने की लिखी बात बैंक खाता से 7.45 लाख निकासी व जमीन लिखवाने की लिखी बात

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 7 Sep 2024 03:10 PM
share Share

बैंक खाता से 7.45 लाख निकासी व जमीन लिखवाने की लिखी बात भभुआ थाने में आवेदन देकर पुलिस से लगाई कार्रवाई करने की गुहार भभुआ, कार्यालय संवाददाता। पटना की एक तलाकशुदा महिला ने अपने पूर्व पति व उसकी प्रेमिका (दूसरी पत्नी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शनिवार को सदर थाने में आवेदन दिया। उसने दोनों पर धोखाधड़ी से तलाक लेने, उसके बैंक खाता से मोटी रकम निकासी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता रेशमी देवी पटना के दानापुर कैंट के सनसीटी कॉलोनी लेन नंबर वन निवासी सीताराम प्रजापति की बेटी है। उसने पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित शिव नित्यानंद अपार्टमेंट निवासी अपने पति प्रकाश रंजन व उसकी दूसरी पत्नी प्रियंका कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। रेशमी ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके पति ने धोखाधड़ी कर 23 अगस्त 2023 को उससे तलाक ले लिया। आईडीबीआई बैंक की भभुआ शाखा के उसके खाता से 745683 रुपए की निकासी उसके पति व प्रेमिका प्रियंका कुमारी जो वर्तमान में उसकी पत्नी ने निकासी कर ली। जबकि उसके खाता में 23 अगस्त 2023 को उक्त राशि उपलब्ध थी। थाने में दिए गए आवेदन में लिखा है कि उसका बैंक खाता से उसके पति का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। जब वह बैंक में पैसा निकालने गई, तो पता चला कि पैसों की निकासी कर ली गई है। बैंक स्टेटमेंट निकाली तो जानकारी मिली कि दोनों ने धोखाधड़ी से उसके खाता से पैसा निकाला है। उसे यह भी जानकारी मिली कि यूपीआई माध्यम से मोबाइल व कार्ड द्वारा 14 जुलाई 24 को राशि की निकासी की गई है। इस बारे जब वह अपने भाई के सामने प्रकाश व प्रियंका से पूछताछ की तो दोनों ने गाली-ग्लौच की और कहा कि जो करना है, कर लो। हम दोनों ने जान-बुझकर तुमसे तलाक लिए और मोहनियां की तुम्हारी जमीन लिखवाए तथा बैंक से पैसा भी निकाले हैं। फोटो-06 सितंबर भभुआ- 6 कैप्शन- भभुआ थाना में अपने पूर्व पति के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए शनिवार को आवेदन देती पीड़िता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख