अधौरा में जिप की जमीन पर बनेगा बस स्टैंड व मार्केट कॉम्प्लेक्स (एक्सकलूसिव)
डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने अधौरा प्रखंड में जिला परिषद की भूमि का अवलोकन किया। यहां बस स्टैंड और मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का विकास होगा और वनवासियों को रोजगार मिलेगा।...
डीडीसी ने अफसरों के साथ अधौरा में जिला परिषद की भूमि का किया अवलोकन जिप के भवन में चल रहा है पीएनबी बैंक, एलडीएम को किराया देने का दिया निर्देश भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की कैमूर पहाड़ी पर स्थित नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड के विकास और वहां के वनवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जिला प्रशासन अधौरा प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद की भूमि पर बस स्टैंड एवं मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराएगा। इसके लिए कागजी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने विभागीय अफसरों के साथ अधौरा में जिला परिषद की भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि अधौरा प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद की भूमि कई स्थानों पर उपलब्ध है। इसी भूमि पर जिला परिषद की योजना से बस स्टैंड व मार्केट कॉम्प्लेक्स बनवाया जाएगा। डीडीसी ने बताया कि अधौरा में बस स्टैंड एवं मार्केट कॉम्लेक्स का निर्माण कराए जाने से एक तरफ जहां क्षेत्र का विकास होगा, वहीं दूसरी तरफ जिला परिषद की आय में भी वृद्धि होगी। बस स्टैंड एवं मार्केट कॉम्लेक्स का निर्माण होने से अधौरा के वनवासियों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि अधौरा में स्थित जिला परिषद के भवन में काफी दिनों से पीएनबी की शाखा चल रही है। बैंक द्वारा अबतक किराए का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पीएनबी के एलडीएम को बुलाकर हर माह बैंक का किराया देने का निर्देश दिया गया। आथन में स्कूल के लिए सीओ से मांगी भूमि भभुआ। डीडीसी ने अधौरा प्रखंड के आथन में स्थित विद्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन काफी जर्जर हो चुका है। विद्यालय भवन के निर्माण के लिए अधौरा सीओ को तीन एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। भूमि उपलब्ध होने के बाद आथन में आधुनिक तरीके से विद्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा, ताकि क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो सके। देवरी स्कूल के पास बनेगा 300 मीटर रिंग रोड भभुआ। डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि देवरी विद्यालय के पास जिला परिषद की योजना से तीन सौ मीटर दूरी तक रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, बच्चों का पठन-पाठन एवं भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई। मौके पर उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे ने डीडीसी को आवासीय विद्यालय के संचालन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फोटो-30 सितम्बर भभुआ- 12 कैप्शन- अधौरा प्रखंड के देवरी विद्यालय का निरीक्षण करते डीडीसी ज्ञान प्रकाश। साथ में डीडब्ल्यूओ व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।