Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआDistrict Administration Tightens Security for Janmashtami in Bhabua and Mohania

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, सुरक्षा में 56 स्थानों पर अफसर तैनात-

भभुआ व मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को ले जिला प्रशासन मुस्तैद भभुआ व मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को ले जिला प्रशासन मुस्तैद

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 25 Aug 2024 09:00 PM
share Share

भभुआ व मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को ले जिला प्रशासन मुस्तैद मुहर्रम के दौरान हुए उत्पात को ले डीएम ने निगरानी सख्त करने का दिया निर्देश भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया है। डीएम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सख्त निगरानी करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जिले में कुल 56 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस अफसर व महिला-पुरुष जवानों की तैनाती की गई है। भभुआ अनुमंडल में 30 तथा मोहनिया अनुमंडल में कुल 26 स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस अफसर एवं जवानों की डयूटी लगाई गई है। डीएम व एसपी ने सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। उक्त पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि पर्व के दौरान अगर क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्रिय घटना होती है या सूचना मिलती है, तो बिना देर किए वरीय अफसरों को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचकर मामले का निपटारा कराएं। डीएम-एसपी ने भभुआ-मोहनियां दोनों अनुमंडल के एसडीओ व डीएसपी को सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी सौंपी है। द्वय पदाधिकारियों ने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को असमाजिक तत्वों द्वारा कहीं भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है, तो उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश भी दिया है। उधर, डीएम ने अभिभावकों से भी अपने-अपने बच्चों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखते हुए उन्हें सभ्यता एवं शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का निर्देश दिया है। संवेदनशील स्थानों पर रहेगी विशेष सुरक्षा भभुआ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जिले के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध रहेगा। डीएम सावन कुमार ने सभी थानाध्यक्ष, दोनों एसडीओ व डीएसपी को संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध करने का निर्देश दिया है। जिन स्थानों पर पूर्व में किसी पर्व के दौरान अप्रिय घटना या उपद्रव हुआ है, उन स्थानों पर भी जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है। सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी नजर भभुआ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था के साथ-साथ जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रख रहा है। सोशल मीडिया सेल को 24 घंटा सोशल साइट पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। उन्हें इसको लेकर निर्देशित किया गया है कि अगर पर्व के दौरान किसी व्यक्ति व असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक व घृणात्मक सूचना डाली जाती है, तो संबंधित व्यक्ति को चिन्हित करते हुए वरीय पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ-साथ संबंधित थानों को सूचित करें, ताकि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके। फोटो- 25 अगस्त भभुआ-10 कैप्शन-शहर के एकता चौक पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अफसर व जवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें