मुंडेश्वरी धाम में नवरात्र की सप्तमी को लगा श्रद्धालुओं का तांता (पेज चार की बॉटम खबर)
मां मुंडेश्वरी देवी के प्राचीन मंदिर में शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पुजारी और पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रबंध किए। 11 बजे तक 50,000 से अधिक...
माता रानी का दर्शन-पूजन के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को बारी-बारी से भेज रहे थे गर्भगृह में बागीचा, पुराना पोखरा, सांस्कृतिक रंगमंच परिसर, यज्ञशाला में दिखी भीड़ भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की पंवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी देवी के प्राचीन मंदिर में शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को माता रानी के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का पूरे दिन तांता लगा रहा, जिससे मुंडेश्वरी मंदिर परिसर और पंवरा पहाड़ी का सीढ़ी और सड़क मार्ग श्रद्धालुओं के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। मुंडेश्वरी धाम के बागीचा, पुराना पोखरा, सांस्कृतिक रंगमंच परिसर, यज्ञशाला तथा पूजा सामग्री की दुकानों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। मुंडेश्वरी मंदिर में गुरुवार की सुबह आरती के बाद श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन-पूजन शुरू कर दिया। महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी। वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के पुजारी और धार्मिक न्यास समिति के कर्मियों के अलावा दंडाधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान मंदिर के गर्भगृह व बाहरी हिस्से में तैनात रहे। मंदिर के सड़क मार्ग के बैरियर पर भी पुलिस पदाधिकारी, जवान, चौकीदार की ड्यूटी लगी थी। मां मुंडेश्वरी न्यास समिति के प्रबंधक संजीव कुमार व अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि दिन में 11 बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर चुके हैं। शाम तक एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मुंडेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी उमेश मिश्रा और सहायक पुजारी उपेंद्र पांडेय, राधेश्याम झा तथा राकेश दुबे ने बताया कि शारदीय नवरात्र पर गुरुवार को काफी श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन-पूजन किए। न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, सुरक्षा, प्रकाश, साफ-सफाई, छाया के लिए टेंट आदि का समुचित प्रबंध किया गया है। मंदिर के अंदर बाहर फूल-पत्ती से सजावट की गई है। मुंडन, हवन कुंड व नारियल बलि स्थल पर भीड़ शारदीय नवरात्र की सप्तमी को मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आए श्रद्धालुओं की भीड़ हवन कुंड, नारियल बलि और बाल मुंडन स्थल पर दिखी। माता रानी के दर्शन- पूजन के बाद श्रद्धालु इन स्थानों पर पहुंचकर मनौती पूरी कर रहे थे। हवन और नारियल बलि कर मां का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। माता रानी के लिए घर की आकृति बनाई सोनभद्र के बैनी गांव की श्रद्धालु कुसुम देवी और मीरा कुमारी ने बताया कि मुंडेश्वरी धाम में पत्थर से माता रानी का घर बनाने पर अपने घर का भी निर्माण मां के आशीर्वाद से होता है। इसलिए हमलोग पत्थर पर पत्थर रख घर की आकृति बना रहे हैं। यह यहां की मान्यता है। माता रानी के लिए घर बनानेवालों में बच्चे भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।