Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआDevotees Celebrate Lord Vishwakarma with Grand Worship in Bhabhua

धूमधाम से की गई शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा (पेज चार)

पूजा पंडालों से बज रहे थे भक्ति गीत, भजन-कीर्तन का भी हुआ आयोजन पूजा पंडालों से बज रहे थे भक्ति गीत, भजन-कीर्तन का भी हुआ आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 18 Sep 2024 03:04 PM
share Share

पूजा पंडालों से बज रहे थे भक्ति गीत, भजन-कीर्तन का भी हुआ आयोजन विद्युत बोर्ड, पीएचईडी, टेलीफोन एक्सचेंज, रेलवे में भी पूजे गए भगवान भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा मंगलवार को सोल्लासपूर्ण वातावरण में की गई। विद्युत बोर्ड, पीएचईडी, टेलीफोन एक्सचेंज, रेलवे में भी सोल्लासपूर्ण वातावरण में भगवान विश्वकर्मा पूजे गए। एजेंसी, वकशॉप, गाड़ियों के गैराज, हार्डवेयर दुकान, लकड़ी के काम करने वाले कारीगरों के प्रतिष्ठानों व घरों में भी पूजा-अर्चना हुई। कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पंडाल को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूजा करने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। लोहे व लकड़ी के काम करने वाले लोग पूजा से पूर्व दुकानों की साज-सज्जा की तथा विधि विधान मंत्रोंचार से पूजा की। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने वाले अजय विश्वकर्मा, नरेश शर्मा व राजू मिस्त्री ने बताया कि हमलोग आज के दिन अपनी कला के देवता भगवान विश्कर्मा की पूजा करते हैं। भगवान विश्कर्मा की पूजा हमारे लिए खास है। दुकान के कारीगरों को नए वस्त्र दिए गए हैं। ग्राहकों, जान-पहचान के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा आमजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। उधर, बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा सोल्लासपूर्ण की गई। पूजा में विद्युत बोर्ड के सभी अधिकारी व कर्मी शामिल हुए। कंपनी की ओर से काम करने वाले भी पूजा में शरीक हुए। उन्होने बताया कि विद्युत बोर्ड के पावर ग्रिड, पावर स्टेशन में भगवान विश्वकर्मा पूजा की पुरानी परंपरा है। उधर, शहर के राजराज शर्मा व जगदेव प्रसाद ने बताया कि अपने यहां हमलोग लगभग 18 वर्षों से भगवान विश्कर्मा की पूजा कर रहे हैं। पूजा के लिए हमलोग पूर्व से मूर्ति का ऑर्डर दिए रहते हैं। पूजा के एक दिन पूर्व मूर्ति को लाकर पंडाल में स्थापित कर दिए थे। पंडाल को आकर्षक लुक दिया गया है। मंत्रोच्चार के बीच पूजा का आयोजन किया गया। फोटो- 18 सितंबर भभुआ- 11 कैप्शन- भभुआ शहर के कलेक्ट्रेट पथ स्थित एक गैराज में मंगलवार को पूजा पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की स्थापित मूर्ति।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें