Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCracks Emerge in Cooperative Bank Walls Staff Express Safety Concerns

शहर के को-ऑपरेटिव बैंक के कमरे में उभरने लगी दरारें

करीब पांच साल पहले लाखों रुपये की लागत से बने जिला सहकारिता कार्यालय भवन में को-ऑपरेटिव बैंक की दीवारों में कई जगह दरारें आ गई हैं। इससे बैंक के कर्मचारियों में अनहोनी की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 10 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
शहर के को-ऑपरेटिव बैंक के कमरे में उभरने लगी दरारें

करीब पांच साल पहले लाखों रुपये की लागत से भवन का कराया गया था निर्माण नीचे में जिला सहकारिता कार्यालय व उपरी मंजिल पर चलता है को-ऑरेटिव बैंक (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के को-ऑरेटिक बैंक के कमरे की दीवार में कई जगहों पर दरारें उभर गयी हैं। इससे कमरों में बैठकर काम करने वाले बैंक के अफसर एवं कर्मियों में अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि करीब पांच वर्ष पहले जिला सहकारिता कार्यालय भवन का निर्माण लाखों रुपये की लागत से कराया गया था। इस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर जिला सहकारिता कार्यालय तथा उपरी मंजिल पर को-ऑरेटिव बैंक संचालित होता है। सोमवार की दोपहर 01:45 बजे यह संवाददाता समाचार कवरेज के लिए जिला सहकारिता कार्यालय पहुंचा। कुछ लोग परिसर में खड़े होकर आपस में बात करते हुए सुने गए कि अभी भवन का निर्माण हुए पांच-छह साल ही हुए हैं और बैंक के कमरे की दीवार में जगह-जगह पर दरारें उभर आयी हंै। उनकी बात सुन जब यह संवाददाता बैंक में पहुंचा तो देखा कि कर्मी व मैनेजर अपने कमरे में विभागीय कार्यों का निष्पादन कर रहे थे। कुछ लोग लेन-देन के लिए बैंक के बरामदे में तो कुछ लोग अंदर खड़े-बैठे थे। प्रबंधक के बगल वाले कमरे में दीवार में कई जगह पर दरारें दिखीं। कमरे में एक युवक बैठकर कुछ लिख रहा था। पूछने पर उसने बस इतना कहा कि कमरे की दीवार में दरार उभरने से यहां काम करने में हमेशा भय बना रहता है। पहले बगल के भवन में था बैंक भभुआ। को-ऑरेटिव बैंक पहले परिसर के बगल में स्थित जिला सहकारिता कार्यालय के पुराने भवन की उपरी मंजिल में संचालित होता चलता था। भवन जर्जर होने के कारण विभाग द्वारा इसी परिसर में लाखों रुपये की लागत से नया जिला सकारिता कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है। पूछने पर कर्मियों ने कहा कि इतने कम समय में दीवार में कैसे दरार आ गई, इसके बारे में तो अभियंता ही बता सकते हैं। हर दिन आते हैं काफी उपभोक्ता व अन्य भभुआ। जिला सहकारिता कार्यालय एवं को-ऑरेटिव बैंक में विभिन्न कार्यों के निष्पादन के लिए पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अन्य लोग हर दिन आते-जाते हैं। जानकार सूत्रों की माने तो भवन में दरार उभरने के कारण अगर किसी तरह की घटना हुई तो कई लोग चोटिल हो सकते हैं या बड़ा हादसा हो सकता है। इधर कार्यालय परिसर में मिले कई लोगों ने बताया कि हमलोग जब भी बैंक में आते हैं, कार्यों का निष्पादन होने के बाद जल्दी नीचे उतर जाते हैं। दीवार में दरार उभरने के कारण हमेशा भय बना रहता है। फोटो-10 फरवरी भभुआ- 17 कैप्शन- जिला सहकारिता कार्यालय की उपरी मंजिल पर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के एक कमरे की दीवार में सोमवार को दिखती दरार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें