Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar Police Empowers Young Women for SSC GD Physical Exams

आत्मरक्षा व देश सेवा को ले युवतियां बहा रही हैं पसीना

बिहार पुलिस ने युवतियों को एसएससी जीडी की शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए खेल मैदान में ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम शुरू किया है। प्रशिक्षकों की मदद से लड़कियां नियमित रूप से मार्शल आर्ट, दौड़ और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 20 Sep 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

ट्रेनरों की मदद से बिहार पुलिस, एसएससी जीडी पद के शारीरिक परीक्षा की कर रही तैयारी घर से निकलकर लड़कियां अहले सुबह ट्रैकशूट पहने पहुंच जाती हैं खेल मैदान में भभुआ, एक प्रतिनिधि। सरकार व प्रशासन नारी सशक्तिकरण को लेकर कई कदम उठा रहा है। शिक्षण संस्थानों में लड़कियों को उनकी आत्मरक्षा के लिए को लेकर कई तरह के गुर सिखाए जा रहे हैं। लेकिन, नारी अबला नहीं सबला हैं। वह अपने बल पर कुछ भी कर सकती हैं। सिर्फ बैक सपोर्ट चाहिए। इसी मनसा के साथ शहर के श्रीमति उदासी देवी प्लस टू स्कूल के खेल मैदान में इन दिनों युवतियों एवं युवाओं की टोली रोजाना सुबह में पहुंच जा रही है, जहां इनका जोश, जज्बा व कुछ कर दिखाने का हौसला देखते बनता है। खेल मैदान में दर्जनों की तादाद में युवतियां पहुंचकर मार्शल आर्ट, दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, गोला फेंकने आदि की तैयारी करती हैं। इन युवतियों के इस अभ्यास में बीपीएड मास्टर ट्रेनर विकास कुमार और आनंद कुमार निषाद मदद कर रहे हैं। खेल मैदान में अभ्यास कर रही युवतियां तो बिहार पुलिस सिपाही, एसएससी जीडी व दारोगा भर्ती की तैयारी कर रही हैं, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि खेल मैदान में हमलोगों के अंदर जो हिम्मत व हौसला मिल रहा है, वह घर में बैठे रहने पर नहीं मिलता। हमलोगों को अब यह समझ में आ गया है कि अगर जीवन में कोई छोटी-मोटी परेशानी या मनचले से सामना हो जाए तो उससे कैसे निपटना है। बिहार पुलिस, दारोगा, एसएससी जीडी, अर्द्धसैनिक बल, एथलीट की तैयारी कर रही दीपा कुमारी, ज्योति कुमारी, रिंपा कुमारी ,रिचा कुमारी ,संध्या कुमारी, राधिका कुमारी, निधि कुमारी ,दुर्गा कुमारी, नीतू कुमारी, रिया कुमारी आदि ने बताया कि लगभग एक साल से नियमित रुप से हमलोग खेल मैदान में आकर अभ्यास कर रहे हैं। इस मैदान से लगभग दो दर्जन लड़कियों ने बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास की है। उनका कहना था कि सलेक्सन निश्चित है। ग्रामीण परिवेश की इन युवतियों का यह कहना था कि गांव में रहकर तैयारी करने में थोड़ी झिझक होती है। लेकिन, खेल मैदान में आकर जब बहुत से लड़कियों को दौड़ते देखती है तो झिझक समाप्त हो जाती है। यह कर रहीं एसएससी जीडी की तैयारी एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहीं संध्या कुमारी, मनसा कुमारी आदि ने बताया कि हमलोग शारीरिक परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे हैं। घर के लोग भी इसमें सहयोग करते हैं। सुबह जगने में देर होती है तो घर के लोग बाइक से यहां छोड़ने आते हैं। खेल मैदान में ज्यादा लड़कियों के होने से बेहतर माहौल बना है, जिससे सहूलियत मिलती है और आपस में प्रतियोगी भावना बढ़ती है। क्या कहते हैं ट्रेनर बीपीएड मास्टर ट्रेनर विकास कुमार और आनंद कुमार निषाद ने बताया कि खेल मैदान में सिपाही, दारोगा, एथलीट आदि की तैयारी करने के लिए लड़के और लड़कियां आती हैं। ग्रामीण परिवेश की लड़कियों को खेल के अभ्यास या उसकी कला की जानकारी दे देने पर वह ट्रैक पर बेहतर करने लगती हैं। यहां टीम भावना से सभी की तैयारी कराई जा रही है। इस बार कई युवक-युवतियों की नौकरी की संभावना प्रबल है। फोट 20 सितंबर भभुआ-07 कैप्शन- शहर के श्रीमति उदासी देवी प्लस टू स्कूल में दौड़ का अभ्यास करती युवक युवतियों

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें