Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsAuto Drivers Protest Against Unlawful Collections in Bhabua and Mohania Threaten Strike

ऑटो चालक संघ की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

कहा, भभुआ व मोहनियां शहर में गलत तरीके से की जा रही वसूली कहा, भभुआ व मोहनियां शहर में गलत तरीके से की जा रही वसूली

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 29 Aug 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो चालक संघ की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

कहा, भभुआ व मोहनियां शहर में गलत तरीके से की जा रही वसूली डीएम को दिया ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर बंद करेंगे परिचालन भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के अंसार बिल्ला में गुरुवार को ऑटो चालक संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष सन्नी अंसारी ने की। बैठक में बताया गया कि भभुआ शहर में विभिन्न जगहों पर नगर परिषद द्वारा वसूली की जा रही है। चालकों का कहना था कि 24 घंटा में लगातार कहीं न कहीं पर ऑटो से पैसा वसूली हो रही है। अध्यक्ष ने बताया कि भभुआ व मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर 20 रुपए प्रति ऑटो चालकों से वसूली की जा रही है। लेकिन, चालकों को सुविधा नहीं दी जा रही है। मोहनियां में नगर पंचायत क्षेत्र में भी वसूली हो रही है। मोहनियां स्टेशन परिसर में अलग टैक्स देना पड़ रहा है। बैठक के बाद इस आशय का आवेदन जिला पदाधिकारी के नाम से दिया गया। आवेदन के माध्यम से गलत तरीके से मनमानी वसूली पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई। चालकों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वह ऑटो का परिचालन बंद कर देंगे। फोटो- 29 अगस्त भभुआ- 11 कैप्शन- भभुआ शहर के अंसार बिल्ला में गुरुवार को समस्याओं को लेकर हुई बैठक में भाग लेते ऑटो चालक संघ के चालक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।