आज दिन में 10:44 के बाद भोग करेगी त्रयोदशी तिथि (पेज चार)
ज्योतिषाचार्य पंडित वागीश्वरी प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि धनतेरस पर मंगलवार शाम 6:37 से रात 10:46 बजे तक खरीदारी शुभ रहेगी। इस दिन विशेष रूप से औषधियाँ, सोना, चांदी और तांबा खरीदने का सुझाव दिया गया...
शाम 6:37 से रात 10:46 बजे तक स्थिर व द्विस्वभाव लग्न में करें खरीदारी बोले ज्योतिषाचार्य, कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी से शुक्ल द्वितीया तक यम पंचक रहेगा भभुआ, कार्यालय संवाददाता। धनतेरस को लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित वागीश्वरी प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को दिन में 10:44 बजे के बाद त्रयोदशी तिथि भोग करेगी, जो बुधवार की दोपहर 12:45 बजे तक रहेगी। इसी बीच मंगलवार की शाम धन्वंतरी जयंती मनाई जाएगी। इस दिन विशेष रूप से औषधी की खरीदारी तथा धातुओं में सोना और चांदी तथा तांबा की खरीदारी श्रेयष्कर रहेगी। यह खरीदारी मंगलवार की शाम 6:37 बजे से रात्रि 8:33 बजे तक स्थिर लग्न में शुभ रहेगा। इसके बाद द्विस्वभाव लग्न रात्रि 8:33 बजे से 10:46 बजे तक खरीदारी की जा सकती है, जो शुभ रहेगा। वृष व मिथुन लग्न में ही खरीदारी श्रेयष्कर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन आनंद योग भोग करेगा, जिसमें भगवान धन्वंतरी की पूजा सर्वविधि आनंददायी होगा। कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी से कार्तिक शुक्ल द्वितीया तक यम पंचक होता है। इस अवधि में किसी भी कार्य को आरंभ किया जाए, तो वह पूर्णत: सफल होता है। इस अवधि यज्ञपवित, विवाह, शिलान्यास, गृह प्रवेश इत्यादि स्थाई कार्यों को छोड़कर शेष सभी अस्थाई कार्यों की शुरुआत की जा सकती है। इसमें अच्छे परिणाम मिलते हैं। यह शास्त्रीय मत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।