Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआApproval for Construction of 90 Toilets in 74 Schools of Kaimur District with Budget of 20 62 Million Rupees

योजना व विकास विभाग 90 शौचालयों का कराएगा निर्माण (एक्सकलूसिव/पेज चार)

कैमूर जिले के 74 विद्यालयों में 90 शौचालयों के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 206.2 लाख रुपए आवंटित किए हैं। विभाग निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करेगा, जिससे छात्रों को सहूलियत मिलेगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 2 Sep 2024 03:33 PM
share Share

शौचालयों के निर्माण के लिए विभाग द्वारा 206.2 लाख रुपए का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा था राज्य सरकार को सरकार ने राशि आवंटित कर निविदा प्रक्रिया पूरी करने का दिया है निर्देश कैमूर जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चों को मिलेगी सहूलियत भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के 74 विद्यालयों में 90 शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। यह सभी शौचालय योजना व विकास विभाग की देखरेख में निर्माण कराए जाएंगे। विभाग ने 206.2 लाख रुपए का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा था। सरकार ने इसकी स्वीकृति देकर राशि आवंटित कर दी है। अब विभाग निविदा प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है। इसके बाद एजेंसी को कार्यादेश देकर दो माह में निर्माण कराने का निर्देश देगा। सितंबर माह में निविदा प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है। इससे छात्रों को सहूलियत मिलेगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ प्रखंड में कनपरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो, मध्य विद्यालय परसियां में एक, न्यू प्राथमिक विद्यालय कैथी में दो पर 11.90 लाख, प्राथमिक विद्यालय यद्दुपुर में दो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डड़वां में दो, प्राथमिक विद्यालय झेंगईिडहरा में एक पर 11.90 लाख रुपए, रामपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सबार में दो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिरांव में दो, अकोढ़ी में दो पर 14.29 लाख रुपए खर्च होंगे। कुदरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुअरा में एक, मध्य विद्यालय डिहरा में दो, ओझवलिया में एक पर 9.52 लाख रुपए, न्यू प्राथमिक विद्यालय बसतलवा में दो, प्राथमिक विद्यालय झलखोरिया में एक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजगरा में एक, उर्दू प्राथमिक विद्यालय बभनगावां में एक पर 11.90 लाख रुपए, भगवानपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय जैतपुर कला में एक, न्यू प्राथमिक विद्यालय मरची में एक, न्यू प्राथमिक विद्यालय परारी में एक, न्यू प्राथमिक विद्यालय रमावतपुर मुसहर टोली में एक, अपग्रेड मध्य विद्यालय ओरा में एक का निर्माण 11.90 लाख रुपए से होगा। मोहनियां प्रखंड के मध्य विद्यालय बम्हौर में एक, मध्य विद्यालय भरखर में दो, मध्य विद्यालय उसरी में एक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महरो में दो पर 11.90 लाख, न्यू प्राथमिक विद्यालय सहुना में एक, न्यू प्राथमिक विद्यालय पनसेरवा में एक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीया में दो, न्यू प्राथमिक विद्यालय बड़की कुल्हड़ियाम में एक, प्राथमिक विद्यालय बहदुरा में एक शौचालय के निर्माण पर 14.28 लाख रुपए का प्राक्कलन तैयार किया गया है। अधौरा व चैनपुर में 18 शौचालय बनेंगे अधौरा प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय कोनबभनी में एक, न्यू प्राथमिक विद्यालय पिपरा में एक, बघौता में एक, प्राथमिक विद्यालय बरडीहा में एक, चाया में एक पर 11.90 लाख, चरवाहा प्राथमिक विद्यालय अधौरा में एक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटहास में एक, कर्मा में एक, सारोदाग में एक, उर्दू मध्य विद्यालय मड़पा में एक पर 11.90 लाख रुपए, चैनपुर प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय नयनपुरा में एक, पुरुषोत्तमपुर में एक, रमौली में एक, जयरामपुर में एक पर 9.52 लाख रुपए, प्राथमिक विद्यालय उड़ई में एक, परसिया में एक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाजीपुर में एक, रामगढ़ में एक, उर्दू परदा अपग्रेड मध्य विद्यालय बिउर में एक पर 11.90 लाख खर्च होंगे। चांद व दुर्गावती के 17 स्कूलों में होगा निर्माण चांद प्रखंड के मध्य विद्यालय बरहरिया में एक, न्यू प्राथमिक विद्यालय किसुनपुरा में एक, प्राथमिक विद्यालय बरांव में एक, दुबौली में एक पर 9.52 लाख रुपए, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनियांव में एक, इचांव में एक, धोबहा में एक, कन्या मध्य विद्यालय चांद में एक पर 9.52 लाख रुपए, दुर्गावती प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय जनार्दनपुर में एक, न्यू प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में दो, सुधिया में एक, प्राथमिक विद्यालय धरहरा में एक पर 11.90 लाख, मध्य विद्यालय खामिदौरा में एक, प्राथमिक विद्यालय कान्हपुर में एक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी दुर्गावती में एक, कुल्हड़िया में एक, जनार्दनपुर में एक के लिए 11.90 रुपए का लाख प्राक्कलन बना है। रामगढ़ व नुआंव में योजना पर होगा काम रामगढ़ प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में दो पर 4.76 लाख रुपए, नुआंव प्रखंड के मध्य विद्यालय मुखरांव में दो, प्राथमिक विद्यालय अहिरौली में एक, प्राथमिक विद्यालय गौरा में एक, पंडितपुरा में एक 11.90 लाख, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कम्हारी में एक, परसिया में एक, पड़ियारी में एक, चंडेश में एक, मोरथ में एक पर 11.90 लाख रुपए से बच्चों की सहूलियत के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। फोटो 02 सितंबर भभुआ- 2 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी गांव में स्थित इस विद्यालय में भी होगा शौचालय का निर्माण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें