थाली बजा हड़ताली कर्मियों ने बुलंद की आवाज (पैनल)
भभुआ में एंबुलेंस कर्मियों ने चार माह का वेतन और छह माह का पीएफ भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल शुरू की है। पांचवें दिन, उन्होंने थाली बजाकर अपनी मांगों का समर्थन किया। बिहार प्रदेश सचिव ऋषिमुनि राम ने...
भभुआ। चार माह के वेतन व छह माह के पीएफ भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे एंबुलेंस कर्मियों ने पांचवें दिन बुधवार को थाली बजाते हुए मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। संगठन के बिहार प्रदेश सचिव ऋषिमुनि राम ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। कर्मियों ने सरकार व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। फोटो- 23 अक्टूबर भभुआ- 12 कैप्शन- सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को वेतन व पीएफ भुगतान की मांग को ले थाली बजा धरना पर बैठे हड़ताली एंबुलेंस कर्मी। दीपावली में कबाड़ सामानों की बढ़ी बिक्री भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में दीपावली को लेकर घरों की साफ-सफाई की जा रही है। इस दौरान घर से निकले उनुपयोगी वस्तुओं को लोग कबाड़ वालों के हाथों बेच रहे हैं। इसको लेकर कबाड़ कारोबारी भी गांव की गलियों में ठेला लेकर घूम रहे हैं। ग्रामीण रमेश कुमार और मनोज प्रजापति ने बताया कि दीपावली को ले की जा रही सफाई के दौरान घर से कई बोरे शीशा, लोहा, पेपर, कॉपी, किताब निकल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।