Woman Murdered in Sahibpur Kamal Suspected Link to Previous Conflict पंचवीर में महिला की गला दबा कर हत्या, मची सनसनी। , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsWoman Murdered in Sahibpur Kamal Suspected Link to Previous Conflict

पंचवीर में महिला की गला दबा कर हत्या, मची सनसनी।

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पंचवीर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में अपराधियों ने शनिवार को एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। घर में अकेली रहने वाली महिला की हत्या की खबर से गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 17 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
पंचवीर में महिला की गला दबा कर हत्या, मची सनसनी।

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थानाक क्षेत्र के पंचवीर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में अपराधियों ने शनिवार को एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। घर में अकेली रहने वाली महिला की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गयी। मृतका की पहचान गांव निवासी स्व. जैनुद्दीन की करीब 65 वर्षीय पत्नी सबिया खातून के रूप में की गयी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका लंबे समय से अपने घर में अकेली रहती थी। लंबे समय से मृतका के बेटे का कोई अता पता नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका का कुछ दिन पहले गांव के एक परिवार के लोगों से लड़ाई-झगड़ा हुआ था और दबंगों ने महिला की पिटाई भी की थी।

इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। पंचायत में हुए निर्णय के मुताबिक दबंगों को आज समाज व पुलिस के सामने हाजिर होना था। लेकिन इस बीच महिला की हत्या कर दी गयी। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का भरण-पोषण भी पडोसी परिजन ही किया करते थे। शनिवार की सुबह पडोसी परिजन परिवार के सदस्य करीब 11 बजे महिला को भोजन देने गया था। लेकिन घर बंद होने के कारण वापस लौट गया और कुछ घंटे बाद फिर भोजन देने के लिए लोग गये। घर का दरवाजा बंद मिलने पर संदेह हुआ और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गयी। इसके बाद ग्रामीण चाहरदीवारी फांद जब आंगन व घर में घुसे तो महिला मृत मिली। लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले घटना की छानबीन शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर भेज दिया। थाना पुलिस व ग्रामीणों के अनुसार जिस व्यक्ति से महिला की लड़ाई हुई थी। वह फरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।