जलजमाव से सिउरी मस्जिद टोला के लोग परेशान
मंझौल पंचायत के सिउरी गांव के वार्ड नंबर 05 मस्जिद टोला में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जलजमाव के कारण डेंगू फैल रहा है। नालियों में सड़ते पानी के कारण दुर्गंध...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 15 Oct 2024 07:43 PM
Share
मंझौल, एक संवाददाता। मंझौल पंचायत-04 सिउरी गांव के वार्ड नंबर 05 मस्जिद टोला में जलजमाव के कारण लोग परेशान हैं। वार्ड 05 मस्जिद टोला निवासी मो. औरंगजेब, मो. जाकिर, जियाउद्दीन आदि ने बताया कि जलजमाव के कारण कई लोगों को डेंगू बीमारी हो गई है। नालियों में पानी के सड़ने के कारण उठ रही दुर्गंध से लोगों को रहना मुश्किल हो रहा है। लंबे समय से स्थानीय लोगों के द्वारा मांग करने के बावजूद किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा जलनिकासी की समुचित व्यवस्था आज तक इस मोहल्ले में नहीं करवायी जा सकी है। स्थानीय लोगों ने नालियों के आसपास डीडीटी छिड़काव की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।